सुब्रमण्यम स्वामी का दावा- ‘लंका में नहीं, नोएडा में हुआ था रावण का जन्म’, यूजर्स बोले- तो अब ‘रावण मंदिर’ का आंदोलन शुरू किया जाए

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि रावण का जन्म राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में हुआ था, न कि लंका में, जैसा कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुनानिधि का मानना था कि लंका के राजा रावण उन्हीं की तरह एक द्रविड़ थे। दक्षिण गोवा में एक समारोह में स्वामी ने दावा किया कि रावण का जन्म राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा स्थित बिसरख गांव में हुआ था।

फोटो: The Indian Express

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक स्वामी ने कहा, “राम इन लोगों के लिए नफरत के पात्र थे, क्योंकि वह उत्तर से थे और उन्होंने लंका के रावण को मारा था और वह द्रविड़ थे। रावण लंका से नहीं था। उसका जन्म दिल्ली के समीप एक गांव में हुआ था। उस गांव का नाम बिसरख है। आप वहां जा सकते हैं और देख सकते हैं। उस इलाके को आज नोएडा कहते हैं।”

बीजेपी सांसद ने कहा कि रावण ने मानसरोवर में तपस्या की थी, जिसके बाद भगवान शिव ने उन्हें एक वरदान दिया। इसके फलस्वरूप रावण लंका गया और अपने चचेरे भाई कुबेर को हराकर ‘लंका नरेश’ बन गया। उन्होंने कहा, “वह ब्राह्मण था…वह सामवेद का ज्ञाता था और करुणानिधि मानते थे कि वह उनके जैसे हैं।

और इसलिए करुणानिधि मेरे द्वारा किए गए उस हरकुछ के खिलाफ थे, जो द्रविड़ विचारों के अनुरूप नहीं था।” उन्होंने कहा, “इसलिए, मैं आपसे कहता हूं कि सबसे पहले, जानें कि हम सब एक हैं। हम कहीं दूर की जगह से नहीं आए हैं, जैसा कि अंग्रेजों ने अपनी इतिहास की किताब में लिखा है।”

सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के इस दावे पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में मजा ले रहे हैं। देखिए, कुछ मजेदार ट्वीट्स:-

 

 

Previous articleउत्तर प्रदेश: उत्पीड़न के बाद दलित महिला ने छोड़ा कॉलेज, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस
Next article…जब शोएब मलिक को ‘जीजू-जीजू’ कहकर बुलाने लगे भारतीय फैंस, देखिए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कैसे दिया जवाब