ऐसे लग रहा है कि इन दिनों बॉलीवुड पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कुछ दिन पहले अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी तो वहीं अब एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ने एक पोस्ट करके सनसनी मचा दी है।
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खुद के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की खबर दी है। ‘विकी डोनर’ और ‘दम लगा के हईशा’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खुद के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी।
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और अभिनेता इरफान खान की तरह ताहिरा कश्यप ने भी कैंसर की खबर इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट और वीडियो डालकर दी है। ताहिरा ने बताया कि उन्हें शुरुआती चरण का स्तन कैंसर होने की बात पता चली है। इंस्टाग्राम पर ताहिरा ने कहा कि उन्हें दाहिने स्तन में उच्च स्तर की घातक कोशिकाओं वाला डीसीआईएस (डक्टल कार्सिनोमा इन सितु) होने की बात पता चली है।
ताहिरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, “मेरी राइट ब्रेस्ट में डीसीआईएस का पता लगा था। यह कैंसर से पहले की स्टेज थी। यह सिर्फ एक ब्रेस्ट में था।” कैंसर के शुरुआती दौर को खत्म करने के लिए ताहिरा ने मैस्टेक्टोमी करवा ली है। उन्होंने आगे लिखा है, “इस बाधा ने मेरी जिंदगी को नई परिभाषा दी है। ऐसा कुछ नहीं है जो इंसान नहीं कर सकता। मैं चाहती हूं कि सभी उम्र की महिलाओं को इस बारें में जानकारी रखनी चाहिए।”
ताहिरा ने अपने पोस्ट में लिखा है- ”कार्दाशियंस को टक्कर देने का मौका चूक गया। एक हफ्ते पहले मैंने ‘my badge of honour’ के बारे में बताया था, जो मुझे मिलने वाला था। मुझे मिला और मैं इसे शेयर कर के खुश हूं। आशा करती हूं कि लोग इसे प्यार से अपनाएंगे। सिर्फ इसी कारण मैं इसे पोस्ट कर रही हूं। खुद से प्यार और ब्रम्हाण्ड के लिए आभार। यह तस्वीरें किसी को विचलित कर सकती हैं, लेकिन यह ड्रेन्स पिछले कुछ दिनों से मेरी डम्बेल्स बन गई हैं।”
वहीं, आयुष्मान ने एक बयान में अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा है, ”मैं खुश हूं क्योंकि वह डिस्चार्ज हो गई है। अब मुझे राहत मिली है। इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब वह ठीक हैं।” बता दें कि ताहिरा ने हाल ही में ‘टॉफी’ नाम की शॉर्ट फिल्म बनाई थी। वह एक फीचर फिल्म का भी निर्देशन करने जा रही थीं और जल्द ही उसके नाम की घोषणा करने वाली थीं। हालांकि, कैंसर डिटेक्ट होने के बाद अब फिल्म को लेकर उनका क्या फैसला है यह अभी साफ नहीं है।