भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों (सुषमा स्वराज-शाह महमूद कुरैशी) के बीच अमेरिका के न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन के इतर अगले सप्ताह होने वाली बैठक रद्द हो गई है। भारत ने कहा है कि इसी महीने न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत होनी थी, लेकिन हालिया घटनाओं के मद्देनजर अब यह रद्द हो गई है। भारत ने कहा पीएम इमरान खान का असली चेहरा सामने आ गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि आतंकियों ने कायरतापूर्ण हरकत दिखाते हुए हमारे सैनिकों की हत्या की लेकिन पाकिस्तान ने उनको ग्लोरीफाई करने के लिए स्टाम्प जारी की। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच मीटिंग की घोषणा होने के बाद दो दुखद घटनाएं घटी। पहली पाकिस्तान द्वारा हमारे जवान की बर्बरतापूर्ण हत्या और दूसरी आतंकियों को महिमामंडित करने के लिए 20 डाक टिकट जारी करना।
Since y'day's announcement of meeting of foreign ministers of India & Pakistan, 2 deeply disturbing developments took place. Latest brutal killings of our security personnel by Pakistan entities & recent release of series of 20 postal stamps by Pakistan glorifying terrorists: MEA pic.twitter.com/5rTVKmOxEn
— ANI (@ANI) September 21, 2018
रवीश कुमार ने कहा कि आतंकी घटनाओं से पाकिस्तान की नीयत का खुलासा हो गया है और ऐसे माहौल में बातचीत संभव नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकी घटनाओं से पाकिस्तान की नीयत का खुलासा हो गया है और ऐसे माहौल में बातचीत संभव नहीं है।
#WATCH: MEA spokesperson Raveesh Kumar says, "It's obvious that behind Pakistan's proposal for talks to make a fresh beginning, evil agenda of Pakistan stands exposed & true face of new Prime Minister of Pakistan has been revealed to world in his first few months in the office" pic.twitter.com/e25STpUlTh
— ANI (@ANI) September 21, 2018
आपको बता दें कि भारत ने गुरुवार (20 सितंबर) को कहा कि वह पाकिस्तान के निवेदन पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए सहमत है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि न्यूयॉर्क में सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की मुलाकात होगी। हालांकि, उन्होंने कहा था कि मुलाकात का एजेंडा हालांकि अब तक तय नहीं किया गया है, लेकिन मुलाकात तय है।
यह मुलाकात अगले सप्ताह अमेरिका के न्यूयॉर्क में यूएनजीए (यूनाइटेड नेशन जनरल एसेंबली) के दौरान होनी थी।गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तानी विदेश मंत्री मखदूम शाह महमूद कुरैशी के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन के दौरान बैठक का प्रस्ताव किया था।