शर्मनाक: पुणे में चॉकलेट का लालच देकर दो बच्चियों से बलात्कार, इलाज के दौरान एक की मौत

0

रेप के दोषियों के खिलाफ कड़े कानून बनने के बावजूद भी देश में महिलाओं और बच्चों के साथ बढ़ते अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला देखने को मिला है। महाराष्ट्र के पुणे जिला में एक व्यक्ति और 17 वर्षीय लड़के ने चॉकलेट का लालच देकर दो बच्चियों से कथित तौर पर बलात्कार किया। इनमें से एक लड़की की जख्मों के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर: HT

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि रविवार की दोपहर दोनों बच्चियां अपने घर के पास बने मंदिर में गयी थीं। यह घटना उसी दिन की है। इन दोनों की उम्र 12 वर्ष के आसपास है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, हिन्जावाड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके के ही रहने वाले दोनों आरोपियों ने चॉकलेट का लालच देकर बच्चियों को अपने पास बुलाया। वे बच्चियों को सुनसान जगह पर ले गये और उनसे बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लड़कियों को घटना के संबंध में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

बच्चियों ने डर से घटना के बारे में अपने माता-पिता को नहीं बताया। हालांकि, उनमें से एक बच्ची ने जब दर्द और कमजोरी आदि की शिकायत की तो उसके माता-पिता उसे अस्पताल ले गये। वहां डॉक्टरों ने पाया कि बच्ची सदमे में है।पुलिस ने मंगलवार को अस्पताल में पीड़िता के परिवार से संपर्क किया। लेकिन उस वक्त बच्ची बोलने की स्थिति में नहीं थी। पुलिस ने बताया, ‘जब हमने दूसरी बच्ची से बातचीत की, तो उसने पूरी घटना बतायी।’

उसके बायान के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में एक की पहचान गणेश निकम (22) के रूप में की गई है। इस बीच, जिस बच्ची का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था वह कोमा में चली गयी और बुधवार रात उसकी मौत हो गयी।

अधिकारी ने कहा, ‘मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उसके आधार पर ही प्राथमिकी में संबंद्ध धाराएं जोड़ी जाएंगी।’ पुलिस ने गणेश निकम को गिरफ्तार कर लिया है। उसने नाबालिग आरोपी को भी पकड़ लिया है। निकम को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

Previous articleRight-wing commentator Abhjit Iyer-Mitra arrested for hurting religious sentiments of people in Odisha, granted bail
Next articleओडिशा के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पत्रकार व ब्‍लॉगर अभिजीत अय्यर मित्रा गिरफ्तार