BJP सांसदों ने महिलाओं से परेशान लोगों के लिए की ‘पुरुष आयोग’ बनाने की मांग, NCW ने कहा हर किसी को अपनी मांग रखने का अधिकार

0

केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो सांसदों ने राष्ट्रीय महिला आयोग की तर्ज पर ‘पुरुष आयोग’ के गठन की मांग की है। कानूनों के दुरूपयोग के जरिए महिलाओं द्वारा पुरूषों की प्रताड़ना से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई के लिए बीजेपी के दो सांसदों ने ‘पुरुष आयोग’ के गठन की मांग की है। इनका कहना है कि कई पत्नियां भी कानून का दुरुपयोग कर पुरुषों को परेशान करती हैं और इनकी शिकायत सुनने के लिए पुरुष आयोग का गठन होना चाहिए। इस प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि हर किसी को अपनी मांग रखने का अधिकार है।

(HT File Photo)

पीटीआई की खबर के मुताबिक ‘पुरुष आयोग’ बनाने की यह मांग उत्तर प्रदेश के घोसी से बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर और हरदोई से सांसद अंशुल वर्मा ने की है। दोनों सांसदों ने कहा कि वह ‘पुरूष आयोग’ के लिए समर्थन जुटाने के लक्ष्य के साथ 23 सितंबर को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दोनों सांसदों ने कहा कि उन्होंने संसद में भी इस मुद्दे को उठाया है।

घोसी से बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा, “पुरूष भी पत्नियों की प्रताड़ना के शिकार होते हैं। अदालतों में इस तरह के कई मामले लंबित हैं। महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए कानून और मंच उपलब्ध हैं लेकिन पुरूषों की समस्याओं पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। एनसीडब्ल्यू की तर्ज पर पुरूषों के लिए भी आयोग की जरूरत है।”

पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा, “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि प्रत्येक महिला या प्रत्येक पुरूष गलत होता है, लेकिन दोनों ही लिंगों में ऐसे लोग हैं जो दूसरे पर अत्याचार करते हैं। इसलिए पुरूषों से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए भी एक ‘मंच’ होना चाहिए। मैंने संसद में भी इस मुद्दे को उठाया है।” राजभर ने कहा कि पुरूषों के लिए राष्ट्रीय आयोग की मांग जायज है।

हरदोई से सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि उन्होंने शनिवार को संसद की एक स्थायी समिति के समक्ष इस मुद्दे को रखा है, जिसके वह भी एक सदस्य हैं। सांसद ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए के दुरुपयोग को रोकने के लिए उसमें संशोधन की आवश्यकता है। यह धारा पति और उसके रिश्तेदारों द्वारा दहेज के लिए महिलाओं को परेशान किये जाने सहित उनके साथ होने वाले किसी भी तरह के अत्याचार के रोकथाम से संबंधित है।

उन्होंने दावा किया कि 498 ए पुरूषों को परेशान करने का एक हथियार बन गया है। हालांकि, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शनिवार को कहा कि हर किसी को अपनी मांग रखने का अधिकार है लेकिन ‘मुझे नहीं लगता कि पुरूष आयोग की कोई जरूरत है’।

 

Previous articleहरियाणा: CM मनोहर लाल खट्टर की बढ़ सकती है मुश्किलें, बागी BJP सांसद राजकुमार सैनी ने लॉन्च की नई राजनीतिक पार्टी
Next articleDrama after Hindutva goons replace Delhi’s ‘Akbar Road’ sign with ‘Atal Marg’ poster