बिहार के सीतामढ़ी सिविल कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहे गैंगस्टर संतोष झा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
(प्रतीकात्मक फोटो)मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि संतोष झा को कोर्ट में आज पेशी के लाया गया था, जहां पहले से घात लगाये अपराधियों ने संतोष झा के सिर और सिने में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिससे वह कोर्ट परिसर में ही गिर गया। उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोली चलने से सीजेएम कोर्ट में अफरातफरी मच गई। पुलिस इस मामले में अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्तान.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग की सूचना मिलने पर एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस कोर्ट परिसर में पहुंचकर घेराबंदी कर ली। कुख्यात संतोष झा पर पूर्व से ही कई मामले दर्ज हैं। मालूम हो कि वह शिवहर जिले के पुरनहिया थाने के दोस्तियां गांव का रहनेवाला था। वर्ष 2001 उसने मुखिया पर हमले के बाद चर्चा में आया था। इस पर दरभंगा में इंजीनियर हत्याकांड, रीगा के पास पुलिस से मुठभेड़, जिला पार्षद हत्याकांड समेत अन्य कई मामले इस पर चल रहे थे।