नौसेना को जल्द मिलेंगे 111 हेलीकॉप्टर, रक्षा मंत्रालय ने 21000 करोड़ रुपये की खरीद को दी मंजूरी

0

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार (25 अगस्त) को भारतीय थल सेना और नौसेना के लिए बड़ी खरीदी को मंजूरी दी है। इसमें नौसेना के लिए 111 बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर और करीब 150 आर्टिलरी गन सिस्टम खरीदे जाएंगे। रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय नौसेना के लिए 111 बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर खरीद को मंजूरी दे दी। इसके अधिग्रहण की लागत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि मंत्रालय ने करीब 46,000 करोड़ रुपये के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी दी, जिसमें हेलीकॉप्टर की खरीद भी शामिल है। रक्षा क्रय परिषद (डीएसी) की बैठक में यह फैसला किया गया। डीएसी रक्षा खरीद मामलों पर निर्णय लेने वाला मंत्रालय का शीर्ष निकाय है।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “डीएससी ने 21,000 करोड़ से अधिक की लागत से भारतीय नौसेना के लिए 111 बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दे दी है।” अधिकारी ने कहा कि डीएसी ने करीब 24,879 करोड़ रुपये के कुछ अन्य रक्षा खरीद प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी है।

इसमें थल सेना के लिये 150 पूरी तरह से स्वदेश में डिजाइन और विकसित 155 एमएम वाली उन्नत तोपों की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल है। इसकी लागत करीब 3,364 करोड़ रुपये है।

Previous articleछत्तीसगढ़: रायपुर के जिलाधिकारी ओपी चौधरी ने दिया इस्तीफा, BJP के टिकट पर लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
Next articleWhistleblower Sanjiv Chaturvedi case: Uttarakhand High Court fines Modi government Rs 25,000, calls it vindictive