लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर घुटने टेक दिए जिससे मेजबान टीम ने वर्षा से प्रभावित दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन रविवार (12 अगस्त) को पारी और 159 रन की जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जबकि बाकी दिन भी बारिश की आंख मिचौली चलती रही लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम ने यह मैच सिर्फ 170.3 ओवर के खेल में जीता। विराट कोहली की कप्तानी में यह भारत की पारी के अंतर से पहली हार है।
(Reuters Photo)पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा। जेम्स एंडरसन (23 रन पर चार विकेट) और स्टुअर्ट ब्राड (44 रन पर चार विकेट) ने शीर्ष और मध्यक्रम को ध्वस्त किया जिससे भारतीय टीम दूसरी पारी में 47 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। लॉर्ड्स क्रिकेटग्राउंड पर इंग्लैंड ने सुबह पहली पारी सात विकेट पर 396 रन बनाकर घोषित की और 289 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद उसके तेज गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 130 रन पर समेट दिया।
सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा
India have lost 9 of 11 Tests in England since 2011 now, won just one. It is a terrible record #ENGvIND
— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) August 12, 2018
Lack of fight has been the most disappointing aspect. This is really painful to watch. No batsman exudes any confidence. #ENGvIND
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 12, 2018
Completely outplayed. Outclassed.
Woakes 137*
India 107 and 130 all out. #EngvInd— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 12, 2018
Missed a spinner in Edgbaston.
Missed a seamer in Lord’s.
Batting (besides Kohli in Edgbaston) went missing in both games… #EngvInd— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 12, 2018
What a bowler. Congrats @jimmy9 & @englandcricket -a ruthlessly brilliant team performance. ?? https://t.co/enTecZYDMY
— Piers Morgan (@piersmorgan) August 12, 2018
https://twitter.com/Aabidjanwari/status/1028683852703719424?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1028683852703719424&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.firstpost.com%2Fsports%2Fcricket%2Findia-vs-england-fans-and-critics-erupts-on-twitter-after-the-lords-test-defeat-135272.html
We’ve lost a 4 day test in less than 3 days.
Absolutely brilliant! Feel so proud as a fan! #ENGvIND
— chatweet (@chatak) August 12, 2018
@ashwinravi99 scores > Rahane+Rahul+DK+Vijay..Way to go Lords test #ENGvIND
— Anmol Kumar Tiwari (@AnmolTiwari) August 12, 2018
Nothing to add. pic.twitter.com/Us20ZvqBtD
— Nikhil ? (@CricCrazyNIKS) August 11, 2018
INDIA lost Lord's Test by an Innings & 159 runs… Actually one run short of historical milestone of 158… 🙂 ?? #ENGvIND
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) August 12, 2018
Wanna hear a joke…… INDIA HAS THE BEST CRICKET TEAM Hahahhahahahahaha Ghar k shair England m dhair #ENGvIND #engvind pakistan #PrimeMinisterImranKhan #IndiaTurnsGold
— Saad Ullah (@saadullah121) August 12, 2018
भारत की ओर से हार्दिक पंड्या (26) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 33) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 55 रन की भारत की मैच की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में 29 रन बनाने वाले अश्विन दोनों पारियों में भारत के शीर्ष स्कोर रहे। पहले दोनों सत्र में बारिश के कारण समय से पहले ब्रेक लेना पड़ा। भारत ने दूसरे सत्र में 23 ओवर में सिर्फ 49 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए जो सभी ब्राड के खाते में गए।
इससे पहले भारत के पहली पारी में 107 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 88.1 ओवर में सात विकेट पर 396 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 289 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 357 रन से की। इंग्लैंड की टीम ने सुबह के सत्र में तेजी से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद शमी (96 रन पर तीन विकेट) ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।