देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के बोड़ाकी गांव में रहने वाले दो युवकों पर करीब आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला किया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रतिकात्मक फोटोसमाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपाधीक्षक दादरी निशांक शर्मा ने बताया कि बोड़ाकी गांव में रहने वाले सुमित व वरुण बीती रात अपने घर से बाहर जा रहे थे कि तभी सात लोगों ने लाठी-डंडे व सरिया से लैस होकर वहां आए और उन पर हमला बोल दिया।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुमित की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल वरुण का इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट मृतक के पिता ने थाना दादरी में दर्ज कराया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।