सोशल मीडिया: पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस्तीफे के बाद यूजर्स का तंज- “जैसे ही ख़बरें ‘ठीक’ हुईं सिग्नल भी ठीक हो गया”

0

देश के प्रमुख हिंदी समाचार चैनल ABP न्यूज में इन दिनों भारी उथल पुथल देखने को मिल रहा है। मोदी सरकार के आलोचक के रूप में चैनल में कार्यरत प्रमुख नामों को या तो इस्तीफा देने पर मजबूर किया जा रहा या उन्हें रिपोर्ट ना करने के लिए कहा जा रहा है। मोदी सरकार के कार्यों को लेकर सवाल पूछने वाले चैनल में कार्यरत कई पत्रकारों को तो जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है।

ABP न्यूज़ में पिछले 24 घंटों में जो कुछ हो गया, वह काफी भयानक है। 24 घंटे के अंदर चैनल के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर और वरिष्ठ पत्रकार व एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी ने ABP न्यूज से इस्तीफा दे दिया है। प्रसून के अलावा अभिसार शर्मा को भी लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है। बता दें कि बाजपेयी का ‘मास्टर स्ट्रोक’ शो हर रोज सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आता था।

माना जा रहा है कि मिलिंद खांडेकर और पुण्य प्रसून बाजपेयी की विदाई ‘मास्टरस्ट्रोक’ के कारण ही हुई है। देश के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक बाजपेयी अपने शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ से मोदी सरकार की ना​कामियों और जनता से किए कथित झूठे वादों का सच उजागर कर रहे थे। जिसके चलते अब उन्हे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है। बाजपेयी के इस्तीफे के बाद अब ‘मास्टर स्ट्रोक’ शो को भी चैनल ने बंद कर दिया है।

सोशल मीडिया पर घमासान

ABP न्यूज़ में जारी घमासान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। यह विवाद और तब और बढ़ गया जब मिलिंद खांडेकर के बाद गुरुवार को पुण्य प्रसून बाजपेयी की भी विदाई हो गई। साथ ही प्रसून के प्रोग्राम ‘मास्टरस्ट्रोक’ को भी बंद कर दिया गया। सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में ट्वीट कर मजा लेने के साथ ABP न्यूज और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर्स ने तंज सकते हुए लिखा है, “जैसे ही ख़बरें ‘ठीक’ हुईं सिग्नल भी ठीक हो गया।” देखिए कुछ चुनिंदा ट्वीट्स:-

https://twitter.com/divyaspandana/status/1025044897714393090

https://twitter.com/Neha____Sharma/status/1025267308283998208

पत्रकार का सनसनीखेज दावा

ABP न्यूज में जारी उथल पुथल के बीच एक वरिष्ठ पत्रकार ने सनसनीखेज दावा किया है। वरिष्ठ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने ट्वीट कर दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों संसद में कथित तौर पर पत्रकारों से कहा था कि वह ABP न्यूज़ को सबक सिखाएंगे। पत्रकार के मुताबिक शाह ने कहा था, ‘बहुमत हमारी है।’

पुण्य प्रसून बाजपेयी ने दिया इस्तीफा

बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने गुरुवार (2 अगस्त) को ABP न्यूज से इस्तीफा दे दिया। चैनल में मौजूद सूत्रों के मुताबिक बाजपेयी ने गुरुवार को विदाई से पहले सभी सहयोगियों से मुलाकात की। एक पत्रकार ने ‘जनता का रिपोर्टर’ से कहा कि बाजपेयी के विदाई के वक्त पूरा माहौल बहुत ही भावुक और उदासी भरा था। चैनल से जाते वक्त उन्होंने सभी के ‘अच्छे भविष्य’ की कामना की।

चैनल में मौजूद सभी कर्मचारियों ने बाजपेयी को दरवाजे तक छोड़ा। बाजपेयी से उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया लेने के लिए जब ‘जनता का रिपोर्टर’ ने उनके पास फोन किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। हालांकि उन्होंने मैसेज किया कि क्या मैं आपको बाद में फोन कर सकता हूं? फिलहाल उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है जैसे ही उनका जवाब आएगा हम खबर में अपडेट करेंगे।

मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर की भी हुई विदाई 

बता दें कि पुण्य प्रसून बाजपेयी से एक दिन पहले बुधवार (1 अगस्त) को ABP न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर और डिजिटल डिपार्टमेंट के हेड मिलिंद खांडेकर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनके इस्तीफे की वजह सामने नहीं आयी है, लेकिन उनके अचानक चैनल से चले जाने को हाल में मोदी सरकार के मंत्री द्वारा चैनल के कवरेज की गई आलोचना से जोड़कर देखा जा रहा है।

अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए मिलिंद ने बुधवार (1 अगस्त) रात ट्वीट किया, “14 साल और आठ दिनों के बाद अब समय आ गया है कि जीवन में आगे बढ़ा जाए। आज ABP न्यूज़ में बतौर मैनेजिंग एडिटर मेरा आखरी दिन था। मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा बनने के लिए आप सब का शुक्रिया।”

अभिसार शर्मा को छुट्टी पर भेजा गया

वहीं मिलिंद खांडेकर और पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस्तीफे के अवाला चैनल के एक और वरिष्ठ एंकर अभिसार शर्मा को  15 दिनों के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया है। बता दें कि अभिसार शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार के सबसे भयंकर आलोचकों में से एक रहे हैं। वह अपनी रिपोर्ट और वीडियो ब्लॉग के माध्यम से मोदी सरकार की कमियों को उजागर करते आ रहे हैं।

Previous articleस्मार्टफोन के कॉन्टेक्ट लिस्ट में अपने आप सेव हो रहा आधार कार्ड का हेल्पलाइन नंबर, UIDAI ने दी सफाई
Next articleDiscovery of secret UIDAI number in mobile phone contacts list causes huge controversy, check your phones now