पिछले कुछ दिनों से देश के प्रमुख समाचार चैनल ABP न्यूज में भारी उथल पुथल देखने को मिल रहा है। मोदी सरकार के आलोचक के रूप में चैनल में कार्यरत प्रमुख नामों को या तो इस्तीफा देने पर मजबूर किया जा रहा या उन्हें रिपोर्ट ना करने के लिए कहा जा रहा है।
चैनल के सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने ABP न्यूज से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बाजपेयी का ‘मास्टर स्ट्रोक’ शो हर रोज सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आता था। चैनल में मौजूद लोगों के मुताबिक बाजपेयी ने गुरुवार (2 अगस्त) को विदाई से पहले सभी सहयोगियों से मुलाकात की।
एक पत्रकार ने ‘जनता का रिपोर्टर’ से कहा कि बाजपेयी के विदाई के वक्त पूरा माहौल बहुत ही भावुक और उदासी भरा था। चैनल से जाते वक्त उन्होंने सभी के ‘अच्छे भविष्य’ की कामना की। चैनल में मौजूद सभी कर्मचारियों ने बाजपेयी को दरवाजे तक छोड़ा।
बाजपेयी से उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया लेने के लिए जब ‘जनता का रिपोर्टर’ ने उनके पास फोन किया उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। हालांकि उन्होंने मैसेज किया कि क्या मैं आपको बाद में फोन कर सकता हूं? फिलहाल उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है जैसे ही उनका जवाब आएगा हम खबर में अपडेट करेंगे।
मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने दिया इस्तीफा
बता दें कि इससे पहले बुधवार (1 अगस्त) को ABP न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर और डिजिटल डिपार्टमेंट के हेड मिलिंद खांडेकर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनके इस्तीफे की वजह सामने नहीं आयी है, लेकिन उनके अचानक चैनल से चले जाने को हाल में मोदी सरकार के मंत्री द्वारा चैनल के कवरेज की गयी आलोचना से जोड़कर देखा जा रहा है।
अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए मिलिंद ने बुधवार (1 अगस्त) रात ट्वीट किया, “14 साल और आठ दिनों के बाद अब समय आ गया है कि जीवन में आगे बढ़ा जाए। आज ABP न्यूज़ में बतौर मैनेजिंग एडिटर मेरा आखरी दिन था। मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा बनने के लिए आप सब का शुक्रिया।”
14 years & 8 days later it’s time to move on. Today was my last day as Managing Editor @abpnewstv . Thank you for being part of my journey so far.
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) August 1, 2018
अभिसार शर्मा को छुट्टी पर भेजा गया
वहीं मिलिंद खांडेकर और पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस्तीफे के अवाला चैनल के एक और वरिष्ठ एंकर अभिसार शर्मा को 15 दिनों के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया है। हालांकि अभिसार की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन चैनल के सूत्रों इस खबर की पुष्टि कर दी है। बता दें कि अभिसार शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार के सबसे भयंकर आलोचकों में से एक रहे हैं। वह अपनी रिपोर्ट और वीडियो ब्लॉग के माध्यम से मोदी सरकार की कमियों को उजागर करते आ रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में चैनल के प्राइम टाइम के प्रोग्राम ‘मास्टरस्ट्रोक’ को लेकर काफी विवाद गरमाया हुआ था। दरअसल चैनल के प्राइम टाइम के प्रोग्राम मास्टरस्ट्रोक में पिछले महीने ये साबित किया गया था कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में एक महिला से ग़लत तरीके से सरकार की झूठी उपलब्धियों की तारीफ़ करवाई गयी थीं।
ABP न्यूज़ की इस रिपोर्ट कर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उसके बाद मास्टरस्ट्रोक के प्रसारण में बाधा की खबरें आने लगी थीं। बाजपेयी का शो मास्टर स्ट्रोक जैसे ही शुरू होता है अचानक टीवी का सिग्नल खराब हो जाता है।
सिगग्न खराब होने के चलते लोगों को ABP न्यूज़ पर रात 9 बजे प्रसारित होने वाले इस खास शो को देखने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। लोगों का आरोप था कि ये बाधाएं सरकार द्वारा उत्पन्न की जा रही हैं।