उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि वो अगर चाहें तो एक मिनट में मुख्यमंत्री बन सकती हैं। मालिनी ने गुरुवार (26 जुलाई) को राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह जब चाहें, तब मुख्यमंत्री बन सकती हैं, लेकिन उन्हें इसकी इच्छा नहीं है, क्योंकि वे बंधना नहीं चाहतीं।
File Photo: @hikapilsethपद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और प्रख्यात सिने अभिनेत्री ने बांसवाड़ा प्रवास के दौरान यह बात उस वक्त कही, जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें मौका मिले तो क्या वह मुख्यमंत्री बनेंगी? गुरुवार को हेमा मालिनी ने कहा, ‘मुझे इसका शौक नहीं है। यदि मैं बनना चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं लेकिन इससे मैं बंध जाऊंगी और इससे मेरा फ्री मूवमेंट रुक जाएगा।’
लोगों ने उड़ाई खिल्ली
हेमा मालिनी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने अंदाज में मजा ले रहे हैं। देखिए लोगों के कुछ मजेदार ट्वीट्स:-
https://twitter.com/meamabhishek/status/1022542432548749312
ृसोच रहा हु कहा से – योगी जी की कुर्सी रवतरे में https://t.co/azFEjZUaZU
— Vivek Tankha (@VTankha) July 26, 2018
Hema Malini says she can become the chief minister of Uttar Pradesh but is not interested. Goes to show that you can take the Hema out of Basanti but you can't take out the Basanti in Hema.#HemaMalini
— Madhavan Narayanan (@madversity) July 27, 2018
#HemaAsCM …!! Anything is possible with BJP ? pic.twitter.com/e2wtb8aupv
— आमिर भाई ?? (@Aamir_Capri) July 26, 2018
https://twitter.com/NupurSharma0/status/1022767881476558848
Hema Malini : I can become Chief Minister in a minute. But I am not interested.
Me : I can prepare Maggi in a minute, but am not interested..#HemaMalini
— Tweetera? (@DoctorrSays) July 26, 2018
https://twitter.com/GudduKumarm2272/status/1022681061753532416?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1022681061753532416&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fhema-malini-says-she-can-become-cm-in-one-minute-social-media-reactions%2F722402%2F
https://twitter.com/SapnaChowdhry/status/1022554171440914433
If she becomes CM of UP, She will clean ganga within a day by using Kent Purifier. #cminoneminute#HemaMalini pic.twitter.com/ErMNeKy5I5
— Himanshu Katiyar (@THEWRITERSFEELS) July 27, 2018
10 पास शिक्षा मंत्री बन सकती है तो कोनसी बड़ी बात है इनके लिए cm बननाhttps://t.co/ltkTMC9Nno
— Guddu singh ???? (@Badansi59019507) July 26, 2018
हेमा मालिनी कह रही हैं कि वे चाहे तो एक मिनट में CM बन जाए और गंगा जी में केंट RO का पानी मिलाकर उसे 1 सेकेंड में शुद्ध कर दें! ?
— अफवाह (@fakeafwah) July 27, 2018
मैं जब चाहुं #उप्र की मुख्यमंत्री बन सकती हूं – #हेमा_मालिनी#Kent_RO हफ्ते में एक दिन पानी को #वोदका भी बनाता है ??
— Randheer Jha (@randheer) July 27, 2018
मैं बनना चाहू तो एक मिनट में CM बन जाऊँ लेकिन मैं फ़्री मूव्मेंट चाहती हु – हेमा मालिनी .
CM साहिब की कुर्सी बिकाऊ लगती है जो एक मिनट में बन जाओगे मैडम वरना मैगी भी दो मिनट में बनती है
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) July 27, 2018
हेमा मालिनी (69 वर्ष) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों, किसानों, महिलाओं के कल्याण के लिए काम किया है और देश उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है। दूसरी पार्टियों के नेता कुछ भी कहते हों लेकिन हमें यह देखना है कि देश के लिये ज्यादा कार्य किसने किया है।’
प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना हेमा मालिनी एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के बांसवाड़ा आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी बातचीत से ये स्पष्ट संदर्भ मिल रहा था कि वो यूपी के मुख्यमंत्री पद की बात कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि सांसद बनने से पहले भी उन्होंने बीजेपी के लिए काफी काम किया था।