हेमा मालिनी बोलीं- ‘चाहूं तो 1 मिनट में मुख्यमंत्री बन सकती हूं’, यूजर्स का तंज- ‘कुछ महीनों पहले तक स्मृति ईरानी भी ऐसा ही सोचती थीं’

0

उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि वो अगर चाहें तो एक मिनट में मुख्यमंत्री बन सकती हैं। मालिनी ने गुरुवार (26 जुलाई) को राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह जब चाहें, तब मुख्यमंत्री बन सकती हैं, लेकिन उन्हें इसकी इच्छा नहीं है, क्योंकि वे बंधना नहीं चाहतीं।

File Photo: @hikapilseth

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और प्रख्यात सिने अभिनेत्री ने बांसवाड़ा प्रवास के दौरान यह बात उस वक्त कही, जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें मौका मिले तो क्या वह मुख्यमंत्री बनेंगी? गुरुवार को हेमा मालिनी ने कहा, ‘मुझे इसका शौक नहीं है। यदि मैं बनना चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं लेकिन इससे मैं बंध जाऊंगी और इससे मेरा फ्री मूवमेंट रुक जाएगा।’

लोगों ने उड़ाई खिल्‍ली

हेमा मालिनी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने अंदाज में मजा ले रहे हैं। देखिए लोगों के कुछ मजेदार ट्वीट्स:-

https://twitter.com/meamabhishek/status/1022542432548749312

https://twitter.com/NupurSharma0/status/1022767881476558848

https://twitter.com/GudduKumarm2272/status/1022681061753532416?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1022681061753532416&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fhema-malini-says-she-can-become-cm-in-one-minute-social-media-reactions%2F722402%2F

https://twitter.com/SapnaChowdhry/status/1022554171440914433

हेमा मालिनी (69 वर्ष) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों, किसानों, महिलाओं के कल्याण के लिए काम किया है और देश उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है। दूसरी पार्टियों के नेता कुछ भी कहते हों लेकिन हमें यह देखना है कि देश के लिये ज्यादा कार्य किसने किया है।’

प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना हेमा मालिनी एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के बांसवाड़ा आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी बातचीत से ये स्पष्ट संदर्भ मिल रहा था कि वो यूपी के मुख्यमंत्री पद की बात कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि सांसद बनने से पहले भी उन्होंने बीजेपी के लिए काफी काम किया था।

Previous articleDid Priyanka Chopra walk out of Salman Khan’s Bharat because of pregnancy?
Next articleKerala mother forces 16-year-old daughter, Class 11 student, into sex, arrested with four others.