जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार (21 जुलाई) को आतंकवादियों द्वारा एक पुलिस जवान की अगवा कर हत्या करने के महज 24 घंटे के अंदर ही सुरक्षाबलों ने बदला ले लिया है। कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस कांस्टेबल सलीम शाह का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में शामिल तीन आतंकवादी रविवार (22 जुलाई) को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए।
file photo- (AFP file photo)पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मुतलहामा इलाके से शुक्रवार को कांस्टेबल सलीम शाह का अपहरण किया गया था। उनका शव कल बरामद किया गया, उनके शरीर पर प्रताड़ना के निशान थे। वैद ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुठभेड़ स्थल से अभी तक तीन हथियारों के साथ तीन शव बरामद किए गए हैं।’’
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक डीजीपी ने पहले कहा था कि कांस्टेबल के अपहरण और हत्या के मामले में शामिल समूह को दक्षिण कश्मीर के कुलगामा जिले के खुदवानी इलाके में घेर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘कुलगाम के हमारे कांस्टेबल मोहम्मद सलीम को प्रताड़ित कर उसकी क्रूरता से हत्या करने वाले आतंकवादी समूह को जम्मू-कश्मीर पुलिस/ सेना/सीआरपीएफ ने कुलगाम के खुदवानी में घेर लिया है।’’
Terrorists group that tortured our colleague CT Mohd Saleem of Kulgam & killed him brutally are all trapped in an encounter with J&K Police/Army/CRPF in Khudwani Kulgam.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) July 22, 2018
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के खुदवानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसमें तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं। मारे गए आतंकवादी किस समूह के हैं इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने शनिवार को कहा था कि कांस्टेबल का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन समूह के हैं। बता दें कि शनिवार को ही आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में एक और जवान सलीम शाह को अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी। छुट्टी पर चल रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल सलीम शाह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के ही रहने वाले थे।