स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा 300 करोड़ रुपये का नहीं मिल रहा कोई दावेदार

0

कालेधन पर कड़ी कार्रवाई का दावा करने वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए पिछले दिनों स्विस नेशनल बैंक (SNB) की ओर से जारी रिपोर्ट एक बड़े झटके की तरह था। रिपोर्ट के मुताबिक, स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 50 प्रतिशत बढ़कर लगभग 7000 करोड़ रुपये हो गया है। इस बीच एक नई रिपोर्ट के मुताबिक स्विस बैंकों में किसी देश के नागरिक और कंपनियों द्वारा धन जमा कराने के मामले में 2017 में भारत 73वें स्थान पर पहुंच गया है।

Photo Credit: REUTERS

इस बीच स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा कालेधन को वापस लाने के मुद्दे पर जहां एक ओर भारत में लगातार तीखी राजनीतिक बहस चल रही है। वहीं इन बैंकों में मौजूद छह भारतीयों के छह निष्क्रिय खातों में जमा करीब 300 करोड़ रुपये का कोई दावेदार सामने नहीं आ रहा है। जबकि तीन साल पहले बैंक ने भारतीयों के कम से कम छह निष्क्रिय खातों का खुलासा किया था।

समचाार एजेंसी PTI के मुताबिक स्विट्जरलैंड के बैंक लोक-प्रहरी ने पहली बार दिसंबर 2015 में कुछ निष्क्रिय खातों की सूची जारी की थी। इनमें स्विट्जरलैंड के नागरिकों के साथ ही भारत के कुछ लोगों समेत बहुत से विदेशी नागरिकों के खाते हैं। उसके बाद समय-समय पर इस तरह के और भी खातों की सूचना जारी की जाती रही है, जिनके ऊपर किसी ने दावा नहीं किया गया है।

नियम के तहत इन खातों की सूची इसलिए जारी की जाती है कि ताकि खाताधारकों के कानूनी उत्तराधिकारियों को उन पर दावा करने का अवसर मिल सके। सही दावेदार मिलने के बाद सूची से उस खाते की जानकारियां हटा दी जाती हैं। वर्ष 2017 में सूची से 40 खाते तथा दो लॉकर की जानकारी हटाई जा चुकी हैं। हालांकि अभी भी सूची में 3,500 से अधिक ऐसे खाते हैं, जिनमें कम – से – कम छह भारतीय नागरिकों से जुड़े हैं, जिनके दावेदार नहीं मिले हैं।

हालांकि,आधिकारिक रूप से बैंक ने भारतीयों के खातों में जमा राशि की जानकारी नहीं दी है। लेकिन अनुमान है कि इन खातों में करीब 4.4 करोड़ स्विस फ्रैंक (करीब 300 करोड़ रुपये) जमा है। सूत्रों के मुताबिक इन खातों में से तीन ने अपना निवास भारत बताया है। जबकि एक-एक ने क्रमश: निवास पेरिस और लंदन बताया है। एक के निवास की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

स्विस खातों में बढ़ा भारतीयों का पैसा

बता दें कि स्विस नेशनल बैंक द्वारा जारी हालिया आंकड़ों के अनुसार, स्विस बैंकों में भारतीय लोगों का जमा 2017 में 50 प्रतिशत बढ़कर 1.01 अरब सीएचएफ (स्विस फ्रैंक) यानी करीब 7,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, इसमें वे राशियां शामिल नहीं हैं, जो किसी अन्य देश में स्थित निकायों के नाम से जमा कराए गए हैं।

 

Previous articleJanhvi Kapoor and Ishaan Khattar bond well at Mira Rajput’s baby shower party
Next articleDelhi lawyer PK Lal arrested after junior colleague alleges rape in Saket court office