छत्तीसगढ़ के बस्तर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद दिनेश कश्यप ने देश में धर्म परिवर्तन और जाति परिवर्तन करने वाले लोगों को लेकर विवादित बयान दिया है।
बीजेपी सांसद का कहना है कि, जो लोग धर्म परिवर्तन करते हैं, उन्हें आरक्षण और सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलना चाहिए। हालांकि, साथ ही उन्होंने यह साफ़ किया कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बस्तर से बीजेपी सांसद दिनेश कश्यप ने धर्म-जाति परिवर्तन पर कहा, ‘जो लोग धर्म परिवर्तन, जाति परिवर्तन करते हैं उनको आरक्षण और सरकार की अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिलना चाहिए। ये मेरा व्यक्तिगत विचार हैं।’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साथ ही उन्होंने यह भी कहा अगर इस तरह का कोई कानून बन जाता है तो धर्म परिवर्तन में कमी आएगी। बता दें कि, बीजेपी सांसद दिनेश कश्यप के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग बीजेपी सांसद के इस बयान पर कड़ा विरोध जता रहें है।
Jo log dharam parivartan, jaati parivartan karte hain unko aarakshan aur sarkaan ki anya suvidhaaon ka laabh nahi milna chahiye, ye mera vyaktigat vichaar hai: Dinesh Kashyap, BJP MP, Bastar #Chhattisgarh pic.twitter.com/1rLi9Gup9V
— ANI (@ANI) July 16, 2018
बता दें कि, आरक्षण को लेकर यह बीजेपी के नेताओं का यह कोई पहला बयान नहीं है इससे पहले बीजेपी सांसद सावित्रीबाई फुले ने आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के जज कह रहे हैं भारत का लोकतंत्र खतरे में है, कभी कहा जा रहा है कि हम भारत संविधान को बदलने के लिए आए हैं, कभी कहा जा रहा है की हम आरक्षण को समाप्त करेंगे। संविधान की समीक्षा करेंगें।