PM मोदी के बयान पर केजरीवाल का तंज, कहा- ‘BJP अगर हिंदू पार्टी है तो कम से कम हिंदुओं के बच्चों की ही नौकरी दिलवा दे’

1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (14 जुलाई) को तीन तलाक को लेकर कांग्रेस पर ‘मुस्लिम पार्टी’ का ताना मारने हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि वह उनकी तरह ‘श्मशान-कब्रिस्तान और बांटने की राजनीति’ नहीं करती, बल्कि सभी धर्मों और जातियों का सम्मान करती है।

photo- @ash_aswathi

इस बीच इस विवाद में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कूद पड़े हैं। केजरीवाल ने रविवार (15 जुलाई) को पीएम मोदी मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी अगर हिंदू पार्टी ही है तो वह हिंदुओं के बच्चों को ही नौकरी दिलवा दे।

सीएम केजरीवाल ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर लिखा, ‘बीजेपी कहती है कि वह हिंदुओं की पार्टी है। तो कम से कम हमारे हिंदुओं के बच्चों की ही नौकरी दिलवा दो? हिंदुओं के बच्चों को ही अच्छी शिक्षा दिलवा दो? किसी के लिए कुछ तो करो।’

वहीं नवभारत टाइम्स के मुताबिक इससे पहले केजरीवाल ने आलोक अग्रवाल को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया। उन्होंने इंदौर में एक चुनावी रैली में पीएम मोदी के आजमगढ़ के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘मोदी जी ने कल भाषण में कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है बीजेपी हिंदुओं की पार्टी है। मैं समझ गया कि चार साल बाद अगर उन्हें हिंदु-मुसलमान करना पड़े तो चार साल में जीरो काम किया है आपने।’

सीएम ने आगे कहा, ‘आज अमेरिका नैनो टेक्नॉलजी की बात करता है। जापान, फ्रांस, इंग्लैंड बड़ी टेक्नॉलजी की बात कर रहे हैं और हमारे पीएम हिंदु-मुसमलान की बात कर रहे हैं। पूरी दुनिया 5जी की बात कर रही है हमारे देश में 3जी भी काम नहीं कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सम्मानपूर्वक पीएम से पूछना चाहता हूं कि क्या आप भारत को नंबर एक देश बनाना चाहते हैं? तो क्या ये हिंदु-मुसलमान करके बनेगा?’

दरअसल, पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा में कहा, ‘मैंने अखबार में पढा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है। पिछले दो दिन से चर्चा चल रही है। मुझे आश्चर्य नहीं हो रहा है, क्योंकि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो स्वयं उन्होंने कह दिया था कि देश के प्राकृतिक संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानों का है।’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं कांग्रेस अध्यक्ष से यह पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है … ये तो बताइये मुसलमानों की पार्टी भी क्या पुरूषों की है या महिलाओं की भी है। क्या मुस्लिम महिलाओं के गौरव के लिए जगह है … संसद में कानून लाने से रोकते हैं। संसद चलने नहीं देते हैं।’’ ‘तीन तलाक’ को लेकर विरोधी दलों को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लाखों करोडों मुस्लिम बहन बेटियों की हमेशा से मांग थी कि तीन तलाक बंद कराया जाए और दुनिया के इस्लामिक राष्ट्रों में भी तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगी हुई है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘इन सारे दलों की पोल तो तीन तलाक पर इनके रवैये ने भी खोल दी है। एक तरफ केन्द्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं ये सारे दल मिलकर महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम बहन बेटियों के जीवन को और संकट में डालने का काम कर रहे हैं।’’ पीएम मोदी ने कहा कि वह इन परिवारवादी पार्टियों और मोदी को हटाने के लिए दिन रात एक करने वाली पार्टियों को कहना चाहते हैं कि संसद का सत्र शुरू होने में चार पांच दिन बाकी हैं। आप पीड़ित मुस्लिम महिलाओं से मिलकर आइए और फिर संसद में अपनी बात रखिए।

मुस्लिमों की पार्टी' वाले बयान का कांग्रेस द्वारा खारिज करने के बाद भी पीएम मोदी ने बोला हमला

राहुल गांधी के 'मुस्लिमों की पार्टी' वाले बयान का कांग्रेस द्वारा खारिज करने के बाद भी पीएम मोदी ने बोला हमलाhttp://www.jantakareporter.com/hindi/congress-denies-rahul-gandhi-statement-as-muslim-party-pm-modi-attack/197525/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Saturday, July 14, 2018

 

Previous articleयौन उत्पीड़न के आरोपी JNU के प्रोफेसर अतुल कुमार जौहरी को ईपीसीए के सदस्य पद से हटाया गया
Next articleNarendra Modi as PM made most Indians cry, only ones smiling are his crony capitalist friends