जानिए, 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनीति में दोबारा किस्मत आजमाने के सवाल पर क्या बोले मोहम्मद कैफ?

0

क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर चुके पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने राजनीति से तौबा कर ली है। हालांकि, वह यूपी में युवा खिलाड़ियों के लिये कुछ करना चाहते हैं और प्रदेश के क्रिकेट ढांचे में बदलाव में भी भूमिका निभाना चाहते हैं।

file photo- मोहम्मद कैफ

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट से सन्यास ले चुके कैफ ने ‘भाषा’ को बताया, ‘बस, अब बहुत हो गया क्रिकेट अब मैं अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं। हालांकि, मैं भारतीय टीम में तो नहीं था, पर छत्तीसगढ़ रणजी टीम से जुड़ा था, जिसकी वजह से साल में पांच से छह महीने मैं घर से बाहर रहता था। मैं अपने परिवार को बिल्कुल समय नही दे पाता था। मेरे बच्चे अभी बहुत छोटे है, इस समय उन्हें मेरी जरूरत है।’

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनीति में दोबारा किस्मत आजमाने के सवाल पर कैफ ने कहा, ‘अभी मैं किसी क्षेत्र में किस्मत नही आजमा रहा हूं। राजनीति के बारे में तो कभी सोचा ही नहीं। एक बार चुनाव लड़ लिया, बस, काफी है।’

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश में पैदा हुआ हूं और यहां से ही मैंने क्रिकेट का ककहरा सीखा है। इसलिये मैं जो भी भविष्य में करूंगा वह अपने प्रदेश के लिये ही करूंगा। मैं भविष्य में अपने प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों के लिये कुछ करना चाहूंगा और अगर उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ मुझे कोई जिम्मेदारी देना चाहेगा तो उस पर भी विचार किया जायेगा लेकिन कुछ समय बाद।’

गौरतलब है कि, मोहम्मद कैफ ने वर्ष 2014 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुये थे और यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था। यहां उनका मुकाबला वर्तमान में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से था। अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले कैफ राजनीति की अपनी पहली पारी में क्लीन बोल्ड हो गये थे। चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य को जहां पांच लाख से अधिक वोट मिले थे, वहीं कैफ करीब 58 हजार वोट पाकर चौ​थे स्थान पर रहे थे।

बता दें कि, भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होने का ऐलान किया था। कैफ ने करीब 12 साल पहले भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच खेला था, टीम में वह निचले मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे। 37 साल के कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच और 125 वन डे मैच खेले हैं। उन्हें लाडर्स पर 2002 में नेटवेस्ट ट्राफी फाइनल में 87 रन की मैच जिताने वाली पारी के लिये जाना जाता है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और रायल चैलेंजर्स बंगलौर के लिये आईपीएल क्रिकेट भी खेला था। वर्तमान में वह कमेंटेटर हैं।

Previous articleKareena Kapoor Khan spotted with son Taimur Ali Khan in Mumbai, some fans are not happy; here’s why?
Next articleसोशल मीडिया: ‘4 साल से ज्यादा का समय बीत गया और प्रधानमंत्री अभी भी हिंदू-मुसलमान पर अटके हैं, क्या विकास के नाम पर गिनाने के लिए कुछ नहीं है?’