मध्‍य प्रदेश: शादी करने के लिए मॉडल को बंधक बनाने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार, सोच-समझकर रची थी पूरी साजिश

0

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में शुक्रवार को एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती को उसी के घर में 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा था। जब इस बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस उस लड़की के घर पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उसे बंधक से मुक्त कराते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवक ने जिस युवती को बंधक बनाया था वो एक मॉडल बताई जा रहीं है। बताया जा रहा है कि, युवक ने यह पूरी योजना लड़की से शादी करने के लिए उसके परिवार पर दबाव डालने के लिए बनाई थी। वह शुक्रवार शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट पर घर में घुसा। उसने धीरे से दरवाजा खटखटाया जिसमें सेफ्टी ग्रिल लगी है और घर में दाखिल हो गया। इसके बाद उसने खुद लड़की के कमरे में जाकर खुद को लॉक कर लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद उसने एक टीवी पत्रकार को वीडियो भेजकर मॉडल को बंधक बनाने की बात कही, जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट की घेराबंदी शुरू की। पुलिस ने मॉडल के फ्लैट को घेरकर शुक्रवार शाम 7 बजे उसे आशिक के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मॉडल को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भेज दिया और आशिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आशिक पर हत्या का प्रयास करने के दो मामले दर्ज किए है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क के हवाले से NBT में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान रोहित सिंह उर्फ योयो रेगल के रूप में हुई है जो अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को मुंबई में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का कास्टिंग असिस्टेंट डायरेक्टर बताता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया है कि उसने पूरा प्लान बनाया था और शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे रोहित लड़की के घर पहुंचा था और गार्ड के पास अपने डीटेल्स भरे थे। युवक ने यह पूरी योजना लड़की से शादी करने के लिए उसके परिवार पर दबाव डालने के लिए बनाई थी।

 

Previous articleFaced with potential defeat, did Amit Shah and Nirmala Sitharaman just confirm BJP’s dangerous agenda for 2019?
Next articleSonakshi Sinha takes dig at Shahid Kapoor, Mira Rajput and Sonam Kapoor with blunt Insta post?