राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा में चार जानीमानी हस्तियों को मनोनीत किया है। चार मनोनीत सांसदों की लिस्ट में आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा, क्लासिकल डांसर सोनल मान सिंह, ओडिशा के वास्तुकार रघुनाथ महापात्रा और दलितों के लिए काम करते रहने वाले रामशकल के नाम शामिल हैं।
राज्यसभा में 12 सीटें मनोनीत के लिए होती हैं और जिन चार हस्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है वो अलग-अलग राज्यों से हैं और ये अपने-अपने क्षेत्र में काफी मशहूर हैं।
राकेश सिंहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा के समर्थक हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वहीं, सोनाम मानसिंह को क्लासिकल डांस के जगत में जैसा मुकाम हासिल है। रामशकल यूपी में दलितों के लिए काम करते रहे हैं। रधुनाथ महापात्रा विख्यात मूर्तिकार हैं।
बता दें कि, भारत रत्न और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेत्री रेखा, सामाजिक कार्यकर्ता अनु आगा और के पारासन का कार्यकाल समाप्त होने से राज्यसभा की चार सीटें खाली हुई थीं।