आखिरी मैच खेलने के 12 साल बाद मोहम्मद कैफ ने लिया संन्यास, लिखा भावुक ईमेल

0

भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार रहे निचले क्रम के उम्दा बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भारत के लिये आखिरी मैच खेलने के करीब 12 साल बाद आज सभी तरह के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

फाइल फोटो- मोहम्मद कैफ

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, 37 वर्षीय मोहम्मद कैफ ने 13 टेस्ट, 125 वनडे खेले थे और उन्हें लाडर्स पर 2002 में नेटवेस्ट ट्राफी फाइनल में 87 रन की मैच जिताने वाली पारी के लिये जाना जाता है। कैफ ने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को ईमेल भेजकर लिखा ,‘मैं आज सभी तरह के प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।’

वह विश्व कप 2003 में फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। युवराज सिंह के साथ वह अंडर 19 क्रिकेट से चमके थे। उत्तर प्रदेश के लिये रणजी ट्राफी जीतने वाले कैफ ने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच छत्तीसगढ के लिये खेला था।

उन्होंने लिखा ,‘नेटवेस्ट ट्राफी में मिली जीत को 16 साल हो गए हैं और आज मैं संन्यास ले रहा हूं, मैं भारत के लिये खेलने का मौका दिये जाने के लिये बोर्ड का शुक्रगुजार हूं।’

सौरव गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम जब भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सुनहरे पन्ने लिख रही थी तो युवराज के साथ कैफ उसका अभिन्न अंग थे। कैफ ने 13 टेस्ट में 32 की औसत से 2753 रन बनाये। वहीं 125 वनडे में उनका औसत 32 रहा। कैफ हिन्दी क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में कैरियर की दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं।

Previous articleHima Das, daughter of Assam’s rice farmer, wins hearts of Shah Rukh Khan, PM Modi and Rahul Gandhi among others
Next article‘रेपिस्तान’ ट्वीट विवाद: जम्मू-कश्मीर के पहले IAS टॉपर शाह फैसल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने उठाए सवाल