जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार(13 जुलाई) को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए।
File Photo: APसमाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया अनंतनाग जिले के अछाबल चौक में कानून-व्यवस्था की ड्यूटी पर लगे सीआरपीएफ के एक दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की। इसमें तीन जवान घायल हो गए।उन्होंने बताया कि एक घायल जवान की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश की जा रही है।