VIDEO: कनाडा में कैटरीना कैफ के साथ फैंस ने की बदसलूकी, दोनों के बीच हुई बहस

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ पिछले कुछ दिनों से अपने फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन, हाल में ही कैटरीना कैफ फैंस की बदसलूकी की शिकार हुई है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान और टीम के साथ ‘दबंग टूर’ पर है। इस टूर के लिए वो कनाडा पहुंची थीं। कनाडा में शो के बाद फैंस ने उनके साथ बदसलूकी की। इस दौरान बदसलूकी करने वाले लोग कैटरीना के साथ बहस भी करते हैं। इस बदसलूकी का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि अभिनेत्री फैंस के रवैये से परेशान हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना कैफ यह वीडियो कनाडा के शहर वैंकूवर का बताया जा रहा हैं। यहां पर शो के बाद जब अभिनेत्री अपनी गाड़ी की ओर जा रही थीं, तभी पीछे से कोई लड़की उनके साथ बदसलूकी करती है, जिस पर पहले तो कैटरीना कोई जवाब नहीं देतीं लेकिन फिर वह लौटकर उस लड़की को जवाब देती हैं।

हूटिंग करने वाली लड़की से कैटरीना यह भी कहती हैं कि वह काफी शो करती हैं इसलिए थक जाती हैं। लेकिन उसके बाद भी फैंस उनके इस एटीट्यूट को लेकर लगातार कमेंट करते हैं और कहते हैं कि वो यहां कैटरीना के लिए नहीं बल्कि सलमान खान के लिए आए हैं।

लेकिन इस बीच वहां एकदम से भीड़ इकट्ठा हो जाती है और कैटरीना वहां मौजूद अपने दूसरे फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवाती हैं और उन्हें ऑटोग्रॉफ भी देती हैं। फिलहाल, यह वीडियो कब का है ‘जनता का रिपोर्टर’ इसकी कोई पुष्टि नहीं कर करता है।

देखिए वीडियो :

Previous articleबिहार: 2 साल में ही शराबबंदी पर ‘नरम’ हुए नीतीश कुमार, कड़े कानूनों में बदलाव के प्रस्ताव को दी मंजूरी!
Next article7-year-old boy’s mutilated body found in Uttar Pradesh