हाल ही में रिलीज हुई अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘संजू’ ने 7 दिन में 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। इस फिल्म में बाप बेटे का रिलेशन और 2 दोस्तों की जबरदस्त दोस्ती देखने को मिली। ‘संजू’ फिल्म में संजय के दोस्त परेश गिलानी का नाम कमलेश कपासी उर्फ कमली है। इस किरदार को अभिनेता विक्की कौशल ने निभाया है। फिल्म में ‘कमली’ के किरदार को काफी पंसद भी किया जा रहा है।
संजय दत्त के रियल लाइफ के करीबी दोस्त परेश गिलानी ने शनिवार (7 जुलाई) को एक भावनात्मक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के बाद वह भावनात्मक रूप से सुन्न पड़ गए। उन्होंने कहा कि फिल्म ने उन्हें भूली और अविस्मरणीय यादों के मिश्रण के रूप में सुकून दिया है। परेश गिलानी ने लिखा कि वह फिल्म देखने के बाद संजय से गले मिलकर रोना चाहते हैं।
गिलानी ने कहा कि फिल्म देखने के बाद वह भावनात्मक रूप से सुन्न पड़ गए। उन्होंने कहा कि फिल्म ने उन्हें भूली और अविस्मरणीय यादों के मिश्रण के रूप में सुकून दिया है। इस नोट में गिलानी ने लिखा कि हमारी दोस्ती ने कई मुश्किलों का सामना किया। हम हर परिस्तिथि में एक साथ डटे रहे और आज भी हम एक साथ ही है। संजू, मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। मुझे अपना समझने के लिए शुक्रिया।
its been many years of staying away from the social media, i finally give-in to embrace it. as i begin, here to you my brother @duttsanjay a note that i have been writing in my head and heart for a very long time and now here it is all in the open. pic.twitter.com/tJ59jvktl3
— Paresh Ghelani (@impareshghelani) July 7, 2018
उन्होंने आगे लिखा है हमेशा मेरा सुरक्षाकवच बनने के लिए शुक्रिया। ये सफर हम दोनों के लिए आसान नही था और इस सफर में मैंने तुमसे हर मुश्किल घड़ी का कैसे सामना करते हैं ये भी सीखा। बीते समय की गलतियों को देखते हुए और इन सबसे निकलने के बाद जिस तरह के इंसान तुम बने वो काबिले तारीफ है। तुम जैसा दोस्त, भाई हर कोई चाहेगा।
परेश ने आगे लिखा, अब पूरी दुनिया हमारी कहानी साझा कर रही है। उस इंसान की कहानी जिसने अपनी जिंदगी का हिस्सा मुझे बनाया और ये सिखाया की हर बार गिर कर कैसे खड़े होना है। इस वक्त मैं बहुत अलग-अलग भावना से गुजर रहा हूं। हम में से ऐसे कितने लोग है जो ये कह सकते है कि हमारे पास एक ऐसा दोस्त है जो ना कि सिर्फ आपके बुरे वक्त में साथ हमेशा खड़ा रहता है बल्कि भाई और मेंटर की तरह भी साथ निभाता है।
गिलानी ने लिखा, मैं उन वर्षों के लिए रोना चाहता हूं, जो हमने खो दिए, जिंदगी के उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे। वो गलतियां जिन्हें हम सही नहीं कर सकते, उस ताकत के लिए जो हमें एक-दूसरे में मिली, उसके लिए मैं रोना चाहता हूं। गिलानी ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहते हुए काफी साल हो गए हैं। आखिरकार मैं इसे गले लगा रहा हूं। शुरुआत करते हुए, मेरे भाई संजय तुम्हारे लिए एक नोट, जिसे मैं काफी वक्त से अपने दिलो-दिमाग में लिख रहा था और अब यह सबके सामने है।