अवैध निर्माण करवाने को लेकर प्रियंका चोपड़ा को बीएमसी ने भेजा नोटिस

0

बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार इसकी वजह उनके नए बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि कुछ और है। दरअसल, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने प्रियंका चोपड़ा को उनके ओशिवारा स्थित ऑफिस में कथित तौर पर अवैध निर्माण करने पर कानूनी नोटिस जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका के इस ऑफिस के अलावा एक और कमर्शियल जगह के लिए भी प्रियंका को नोटिस भेजा गया है। खबरों के अनुसार प्रियंका चोपड़ा ने यह कमर्शियल कॉम्प्लेक्स किसी को किराए पर दिया हुआ है और उसी के द्वारा अवैध रूप के कुछ बदलाव किए गए हैं। लेकिन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स तो प्रियंका के नाम पर है, इसलिए नोटिस भी उनहीं के नाम से जारी हुआ है।

वहीं बीएमसी ने बताया कि इस मामले में उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत मिली थी। रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी के अधिकारियों के अनुसार प्रियंका को म्युनिसिपल कॉर्पोरेटर के साथ ही अन्य लोगों की ओर से भी इस अवैध निर्माण के चलते शिकायतें मिलीं हैं। इसके बाद बीएमसी के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर शिकायत को सही पाया है।

अब बीएमसी ने इसी मामले में प्रियंका चोपड़ा और किराएदार दोनों को नोटिस भेजकर अवैध निर्माण को तुड़वाने को कहा है। इसके लिए बीएमसी की ओर से एक महीने का वक्त दिया गया है। साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि एक महीने के भीतर अवैध निर्माण को हटाया नहीं जाता है तो बीएमसी अपनी ओर से कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सीनियर बीएमसी अधिकारी ने बताया, ‘हमने पहले भी इस बारे में प्रियंका चोपड़ा से कहा था कि अवैध निर्माण हटा लें, लेकिन उन्होंने हमें कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद हमने महाराष्ट्र रीजनल टाउन प्लानिंग ऐक्ट के तहत उन्हें नोटिस भेजा है।’ इस मामले पर पूछे जाने पर प्रियंका चोपड़ा ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Previous articleActor Mithun Chakraborty’s wife Yogeeta Bali and son accused of rape and cheating
Next articleअमरनाथ यात्रा के दौरान तीन श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम, अब तक कुल 6 की मौत