सोशल मीडिया पर वायरल हुई शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर की यह सेल्फी, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

0

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले भारत रत्न और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इसी बीच, सचिन तेंदुलकर और शाहरुख खान की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल, हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने बॉलीवुड के किंग और बादशाह शाहरुख खान से मुलाकात की। सचिन ने अपनी और शाहरुख की एक तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। जिसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है। तस्वीर शेयर करते हुए सचिन ने लिखा, ‘जब SRK से मिले SRT।’

बता दें कि, इस तस्वीर में सचिन और शाहरुख ने एक खास तरह की टोपी पहन रखी हैं। दोनों की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें है। कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा, ‘क्रिकेट और एक्टिंग के भगवान एक साथ’ तो किसी ने लिखा, ‘जोरदार जिंदाबाद जबरदस्त’।

Jab SRK met SRT ? @iamsrk

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on

बता दें कि, शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। फिल्म जीरो में शाहरुख खान बौने इंसान के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म जीरो में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी।

 

Previous articleमिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय पर लगा रेप का आरोप, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश
Next articleBridge collapses in Mumbai, several injured as Piyush Goyal orders inquiry