बिहार में आए दिन अपराध की सनसनीखेज घटनाओं ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या नीतीश-मोदी सरकार बनने के बाद बिहार में फिर से जंगलराज लौट आया है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रविवार देर रात एक इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के हवाले से एक न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के अनुसार स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलईओ) विभाग में तैनात रामविलास महतो रात को नरपतगंज से किसी काम को निपटाकर अररिया लौट रहे थे, तभी हड़ियाबाडा क्षेत्र के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
अररिया के पुलिस उपाधीक्षक केडी सिंह ने सोमवार को बताया कि बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है, जो बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक रांची के रहने वाले बताया जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।