जम्‍मू कश्‍मीर: ईद पर भी पाक ने तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद, श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर पथराव

0

ईद के दिन भी जम्‍मू कश्‍मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्‍तान ने एक बार फिर से सीजफायर (संघर्ष विराम) का उल्‍लंघन किया है। इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गए।

file photo

ख़बरों के मुताबिक, पाक द्वारा की गई इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गए, शहीद जवान का विकास गुरुंग बताया जा रहा है। जवान विकास गुरुंग पाकिस्तान की फायरिंग में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

नवभारतटाइम्स.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, वहीं श्रीनगर में भी ईद पर माहौल अशांत है। यहां नमाज के बाद भीड़ ने सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाया। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में भी नमाज के बाद सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की गई। उपद्रवियों ने इस दौरान सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकते हुए आतंकी संगठन आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए। बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े।

देखिए वीडियो :

Previous articleमोदी सरकार के इस फैसले पर बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल
Next articleगुवाहाटी: बेटी से बलात्कार के आरोपी शख्स ने कोर्ट परिसर में पत्नी का गला रेता