राजस्थान में चुनाव नजदीक आते ही बयानबाजी तेज हो गई है। यहां पिछले कुछ दिनों से राज्य की बीजेपी सरकार से नाराज चल रहे राजपूत करणी सेना ने राजस्थान की शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी को नाक और कान काटने की धमकी दी है। दरअसल किरण माहेश्वरी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कथित रूप से राजपूतों की तुलना चूहों से की थी। हालांकि मंत्री ने कहा कि उनका इशारा समुदाय विशेष के लिए नहीं था। इसके बावजूद राजपूत संगठन ने इसके लिए तत्काल माफी की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने उनके बयान की निंदा की है।
हिंदुस्तान में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में माहेश्वरी से अगले विधानसभा चुनावों में सर्व राजपूत समाज संघर्ष समिति द्वारा बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने के फैसले पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई थी। उन्होंने कहा था, “ऐसे भी लोग हैं जो बरसाती चूहे हैं, जो चुनाव आते ही बिलों से निकल आते हैं।”
करणी सेना ने अपनी बैठक के बाद मंत्री को तत्काल माफी या गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। करणी सेना ने उन्हें याद दिलाते हुए कहा था कि उन्हें ऐसे बयान देने से पहले पद्मावत विवाद के समय दीपिका पादुकोण वाली घटना याद रखनी चाहिए।
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल मकराना ने एक वीडियो के जरिए कहा, “राजस्थान में राजपूत समुदाय के समर्थन से बीजेपी मजबूत स्थिति में है। पिछले विधानसभा चुनावों में माहेश्वरी ने इन्हीं ‘चूहों’ के दम पर चुनाव जीता था और अब आगामी चुनावों में हम उन्हें सबक सिखाएंगे।”
उन्होंने कहा, “उनकी विधानसभा (राजसमंद) में 40,000 राजपूत मतदाता हैं। उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। राज्य सरकार को भी इस संबंध में बयान जारी करना चाहिए। ” उन्होंने कहा कि वो महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन वो एक महिला द्वारा उनके समुदाय का अपमान नहीं सहेंगे।
वहीं, मकराना ने अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा, ‘अगर मंत्री महोदय भूल गई हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही पद्मावत के मुद्दे पर एक अभद्र महिला ने हमारे बारे में टिप्पणी की थी जिसका नाम दीपिका पादुकोण है। अगर मंत्री महोदय के दिमाग में कुछ है, राजपूत समाज को चूहा समझती हैं और दीपिका पादुकोण का मुद्दा वह भूल गईं हैं तो मंत्री महोदया अगर राजपूत समुदाय चूहे की भूमिका में भी आया तो आपके कान और नाक के लिए ठीक नहीं होगा। सीधा-सीधा चैलेंज है राजपूत करणी सेना का।’
Mahipal Makrana, State President, Karni Sena issues threat to Kiran Maheshwari, Higher Education Minister, Rajasthan pic.twitter.com/6G1z6UCddV
— TIMES NOW (@TimesNow) June 12, 2018
हालांकि माहेश्वरी ने राजपूतों के खिलाफ किसी आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने की बात से इनकार किया और उन्होंने यह स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस के खिलाफ उनके बयान को तोड़-मरोड़कर समुदाय के खिलाफ बताया जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा कि माहेश्वरी को पूरी राजपूत समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।