दुनिया के महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन तेंदुलकर को श्रीलंका के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबलों के लिए अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। भारत को श्रीलंका में 11 जुलाई से 11 अगस्त के बीच ये दोनों सीरीज खेलनी है। अर्जुन को पहली बार टीम इंडिया की अंडर-19 टीम में जगह मिली है। जूनियर तेंदुलकर के इस चयन के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सूची में अब एक बार फिर ‘तेंदुलकर’ उपनाम शामिल हो जाएगा।
Getty Images (file photo)18 वर्षीय अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और निचले मध्यक्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। उनकी लंबाई छह फीट एक इंच है। बेंगलुरु में गुरुवार (7 जून) को भारत अंडर-19 की दो टीमें घोषित की गई जिनकी अगुवाई अनुज रावत और आर्यन जुयाल करेंगे। यह चयन बैठक दिलचस्प बन गई क्योंकि आशीष कपूर, ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारिख की तीन सदस्यीय चयन समिति ने जूनियर तेंदुलकर को लंबे प्रारूप के लिए चुना।
अर्जुन के कूच बेहार ट्रोफी (राष्ट्रीय अंडर-19) के पांच मैचों में 18 विकेट हैं और वह सत्र में विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 43 वें स्थान पर हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ पांच विकेट (95 रन देकर पांच विकेट) चटकाए थे। दिलचस्प बात है कि हिमाचल प्रदेश के आयुष जामवाल (50 विकेट) को किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है क्योंकि अब उनकी उम्र अधिक हो गई है।
सचिन बोले- उसके जीवन का खास पड़ाव
श्री लंका दौरे के लिए आज टीम इंडिया की अंडर-19 टीम का ऐलान हुआ, तो महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए यह लम्हा खास बन गया। अर्जुन की इस पहली बड़ी कामयाबी के बाद उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह उसके (अर्जुन) जीवन का खास पड़ाव है।
जूनियर तेंदुलकर के चयन के बाद उनके पिता सचिन ने अपने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘हमें खुशी है कि अर्जुन को अंडर- 19 टीम में जगह मिली है। उसके क्रिकेट करियर में यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। अंजली (तेंदुलकर) और मैं हमेशा अर्जुन की पसंद का समर्थन करते हैं और उसकी कामयाबी की दुआ करते हैं।’
सोशल मीडिया पर हंगामा
जूनियर तेंडुलकर के चयन के बाद से ही अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। हर किसी के जहन में ये सवाल आ रहा है कि अर्जुुन के अंदर क्या टैलेंट है कि उन्हें इस दौरे के लिए चुना गया। अर्जुन के चयन पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के बयान आने लगे हैं। कई यूजर्स ने उन्हें (या उनके पिता सचिन को) ट्रोल किया तो कुछ ने तारीफ भी की। वहीं कुछ लोगों ने तो इसे नेपोटिज्म भी करार दिया, वहीं कुछ फैन्स ने इसे नया तेंदुलकर युग बताया।
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:-
Arjun tendulkar will have a challenge thruout his entire career ! The tag of nepotism
— Sanjeev (@sanjeevkkaundal) June 8, 2018
Giving a slot to someone, because his father was a great in same field is grossly wrong. Hiw much Sachin is dedicated or work hard dosent count, only thing matter is how good is Arjun Tendulkar at game. And if his selection cut positions of a deserving player, its grossly wrong.
— Simant சிமெண்ட் मुकुंद (@mukundsimant) June 8, 2018
https://twitter.com/prashan23S/status/1004790820581474304?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Ftrollers-on-social-media-took-on-selection-of-arjun-tendulkar-in-u19-team-india%2F407791
#ArjunTendulkar is lucky to learn cricket whole life under Sachin Tendulkar n now will learn under Rahul dravid… He is basically living dream life
— Crime Master Gogo (@vipul2777) June 8, 2018
After Bollywood, Nepotism spreads its wings in sports ?? too #Arjuntendulkar
— Nandita Ghoshal (@nandita_ghoshal) June 7, 2018
If deewar movie is again made with #ArjunTendulkar he will say 'Mere Pass baap hai' ?
— Crime Master Gogo (@vipul2777) June 8, 2018
https://twitter.com/r0kr1/status/1004862010079629312?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-social-media-reaction-on-arjun-tendulkar-here-what-people-think-about-it-2002296.html
अर्जुन तेंदुलकर को अंडर 19 में 4 मैचों के लिए चुना गया, इसमें बड़ी बात क्या है 😉 मुझे ताज्जुब तो तब हुआ कप्तान क्यों नही बनाया गया ? ??
Is Nepotism Died In Cricket ?#ArjunTendulkar— साकेत (@eemmature) June 8, 2018
https://twitter.com/AsIiKruti/status/1004770134538444801?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Ftrollers-on-social-media-took-on-selection-of-arjun-tendulkar-in-u19-team-india%2F407791
Its easy to tweet about nepotism wrt to the selection of #ArjunTendulkar . He has worked as hard as any other young cricketer in last 3-4 years. His talent and application on field will decide if he survives the competition or not.
— Vignesh Shenoy (@vigneshenoyk) June 8, 2018
This 18-year-old Tendulkar will turn out even better because he has Rahul Dravid 🙂 #arjuntendulkar
— prawesh lama (@LamaPrawesh) June 7, 2018
Brace yourself for tweets like
This is Pranav Dhanawade son of a taxi Driver.Not selected ❌
This is Arjun Tendulkar,son of Sachin Tendulkar,selected ✔No disrespect to anyone but tagging Arjun with Nepotism everytime sucks, show me a better U19 bowling AR#ArjunTendulkar
— Akshay Sharma (@ViratsMSDBhakti) June 7, 2018
https://twitter.com/AsIiKruti/status/1004770134538444801?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Ftrollers-on-social-media-took-on-selection-of-arjun-tendulkar-in-u19-team-india%2F407791
Arjun: Papa, I made it to the under 19 Indian team.
Sachin: Hmph… when I was under 19, I was already in the Indian Team. #IndianDads #ArjunTendulkar— Devaiah Bopanna (@devaiahPB) June 7, 2018
#ArjunTendulkar is an average bowler. He runs, and delivers the ball with a weird action. Thanks to his father's recommendations, he is now part of the U-19 squad- and hundreds of more talented bowlers get ignored.
Remember, there was someone called Rohan Gavaskar.
— Ganeshan (@ganeshan_iyer) June 7, 2018