सैनिकों से अपने कपड़े और जूते खरीदने के लिए कह रही है सरकार: राहुल गांधी

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘खोखले नारों’ का आरोप लगाया और दावा किया कि सैनिकों से अपने कपड़े और जूते खुद खरीदने के लिए कहा जा रहा है।

file photo- @INCIndia

राहुल गांधी मंगलवार(5 जून) को ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर आरोप लगाया कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत सिर्फ ‘खोखले नारे’ और ‘निरर्थक विशेषण’ का निर्माण हो रहा है, जबकि सैनिकों से कहा जा रहा है कि वे अपने कपड़े और जूते खुद खरीदें।

बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट की ख़बर का लिंक भी शेयर किया है।

राहुल गांधी ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें दावा किया गया है कि सेना ने सरकारी आयुध कारखानों से आपूर्ति में कटौती का फैसला किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि सेना के इस कदम के बाद सैनिकों को आम बाजारों से अपनी वर्दी, अन्य कपड़े और जूते खरीदने के लिए खुद के पैसे खर्च करने होंगे।

Previous articleयोगी सरकार की उदासीनता से नाराज हुए रामदेव, यूपी से दूसरे राज्य में शिफ्ट होगा 6000 करोड़ का पतंजलि फूड पार्क
Next articleबीजेपी विधायक का शर्मनाक बयान, बोले- अधिकारियों से तो अच्छा चरित्र वैश्याओं का होता है