अभिनेता अरमान कोहली पर गर्लफ्रेंड से मारपीट का आरोप, केस दर्ज

0

बिग बॉस के प्रतियोगी रह चुके और बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अरमान कोहली विवादों में हैं। कोहली पर कथित तौर पर आरोप है कि रविवार की रात को मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपने बंगले में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड व लिव-इन पार्टनर नीरू रंधावा के साथ बुरी तरह से मारपीट की। जिसके बाद से वह कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। नीरू पेशे से फैशन स्टाइलिश हैं। कहा जा रहा है कि अरमान ने ये सब गुस्से में किया है।

Photo: India Today

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीनू ने रविवार की रात को सांता क्रूज (पश्चिम) पुलिस स्टेशन में अरमान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 326 के तरह केस दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में अरमान को सात साल तक की सजा हो सकती है। रविवार को पुलिस उनके घर पूछताछ के लिए भी गई थी, लेकिन अरमान वहां मौजूद नहीं थे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 323, 326, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को फाइनेन्शियल दिक्कतों के चलते अरमान कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड रंधावा के बीच लड़ाई हो गई थी। नीरू ने बताया कि कोहली ने उनके बालों को पकड़ कर उन्हें बुरी तरह से सीढ़ियों की ओर धक्का दिया था। इस वजह से मीनू के सिर पर भी चोट लगी है।

रिपोर्ट के मुताबिक नीरू रंधावा पेशे से फैशन डिजाइनर रही हैं और दुबई से बालीवुड में नाम कमाने के लिए मुंबई आई हैं। अरमान के साथ उनकी दोस्ती 2015 से बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों काफी लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। बता दें कि अरमान पहले से ही अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। वो बिग बॉस के घर में भी अपना आपा खो चुके हैं। उन्होंने कंटेस्टेंट्स को गाली दी थी और हाथापाई भी की थी।

Previous articleहरियाणा: खट्टर सरकार ने नहीं मानी मांगें तो 120 दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म
Next articleकिसानों के आंदोलन को ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बताने पर केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज