उत्तराखंड: बेरोजगारी से परेशान शख्स ने पूरे परिवार को खिलाया जहर, चार की मौत

0

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक बेरोजगार व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की जहर देकर हत्या करने के बाद अपनी भी जान ले ली। कुंडा क्षेत्र में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना में हांलांकि, 33 वर्षीय अंशुमान सिंह के दो अन्य बच्चे बच गए। औद्योगिक शहर काशीपुर से सटे कुंडा के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बेरोजगारी के कारण कर्जदारों के तगादों से परेशान हो गया था।

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंह के घर में कल कुछ खाने को नहीं था जिसके बाद वह बाहर से कुछ धन की व्यवस्था करने की बात कहकर निकला। दोपहर को वापस आने के बाद उसने अपनी पत्नी सरिता (30), बडी बेटी दिव्यांशी (15), मंझली बेटी हिमांशी (14), छोटी बेटी आर्या (10) और इकलौते पुत्र रूद्रप्रताप (13) को जबरन जहर खिलाने के बाद स्वयं भी उसका सेवन कर लिया।

हांलांकि, आर्या और रूद्रप्रताप ने जहर थूक दिया और बाहर भाग निकले। बाहर जाकर उन्होंने इसकी जानकारी अपने मकान मालिक को दे दी। मकान मालिक के मौके पर पहुंचने तक अंशुमान सिंह और दिव्यांशी की मौत हो चुकी थी। सरिता तथा हिमांशी की हालत खराब थी।

सरिता और ​हिमांशी को मकान मालिक ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान आज सुबह उनकी भी मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंह बेरोजगार था और काशीपुर स्थित सूर्या रोशनी में काम करने वाली सरिता की नौकरी भी उसने कुछ दिनों पहले छुडवा दी थी जिससे घर के हालात बहुत खराब हो गये थे जबकि कर्जदार भी रोज तगादा कर रहे थे ।

अंशुमान सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का निवासी था और वहां भी उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। दो साल पहले वह बेहतर जिंदगी की आस लेकर काशीपुर आकर बस गया था।

Previous articleKareena Kapoor hits back at trolls on ‘motherly dressing’ controversy and feminism vs equality debate
Next articleGovinda sends special message to Sanjeev Shrivastava aka dancing uncle