इन दो गानों पर अंकल ने किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

0

पिछले दो दिनों से एक अंकल के डांस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में अंकल किसी पार्टी परफॉर्मेंस में स्टेज पर 1987 में आई बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की फिल्म ‘खुदगर्ज’ का गाना ‘आप के आ जाने से’ पर डांस कर रहे हैं।

उनके डांस स्टेप्स इतने कमाल के हैं कि उन्हें देखकर बड़े-बड़े डांसर भी शरमा जाएं। बता दें कि, इस वीडियो को कई लोगों ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल्स और फेसबुक से इस विडियो को पोस्ट कर रहें है। इस विडियो को पोस्ट होने के बाद से लाखों बार देखा जा चुका है। हर कोई अंकल के डांसिंग स्टेप्स की तारीफ कर रहा है।

वहीं, अब इन अंकल का दूसरा वीडियो भी सामने आ गया है। जिसमें वे ‘चढ़ती जवानी’ पर डांस कर रहे हैं। डांस में इनके साथ एक महिला भी नज़र आ रही है जो उनका साथ दे रही हैं।

ख़बर लिखे जाने तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो कब और कहां का है। लेकिन कुछ भी इस वीडियो को फेसबुक पर लाखों में शेयर्स मिल रहे हैं और काफी पसंद किया जा रहा है।

देखिए वीडियो :

Uncle's wedding dance

Wedding dance video of this uncle has gone viral. Enjoy if you havent watched this already. It's on WhatsApp, Facebook and Twitter. It's everywhere.

Posted by Rifat Jawaid on Thursday, May 31, 2018

Part 2 – Sanjeev uncle

Posted by Hyderabad And Global News on Thursday, May 31, 2018

Previous articleपेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG भी हुई महंगी, बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपये और सब्सिडी वाला 2.34 रुपए हुआ महंगा
Next articleAfter record rise in prices of petrol and diesel, now LPG cylinders to be costlier