प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया दौरे पर हैं। इस दौरान भारत और इंडाेनेशिया ने अपने रक्षा सहयोग समझौते का नवीकरण करने के साथ ही अंतरिक्ष, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के 15 करारों पर बुधवार (30 मई) को हस्ताक्षर किए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान बुधवार को इस्तिकलाल मस्जिद गए। बता दें कि यह दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद है।
Photo: @PIB_Indiaमस्जिद जाते समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो भी थे। इंडोनेशिया की आजादी की याद में इस मस्जिद का निर्माण किया गया और लोगों के लिए इसे 1978 में खोला गया था। वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने जर्काता के ‘नेशनल मॉन्यूमेन्ट’ में पहली बार आयोजित संयुक्त ‘पतंग प्रदर्शनी’ का उद्घाटन कर पतंगबाजी में हाथ आजमाया। प्रदर्शनी भारत के महाकाव्यों ‘रामायण ’ और ‘महाभारत’ की थीम पर आधारित है।
देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जनता बेहाल
देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जनता बेहाल, वहीं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी उड़ा रहे हैं पतंग
Posted by जनता का रिपोर्टर on Wednesday, 30 May 2018
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी द्वारा जकार्ता में पतंग उड़ाने का वीडियो काफी वायरल हो गया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच इस वीडियो के कारण पीएम मोदी के आलोचक सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहा है। यूजर्स का कहना है कि एक तरफ देश में तेल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से आम लोग परेशान हैं, वहीं पीएम मोदी विदेश जाकर पतंगबाजी का आनंद ले रहे हैं।
देखिए, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन:-
Modi trying to find solution to rising fuel prices and other serious governance issues plaguing India pic.twitter.com/OfEUUtt4NR
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) May 30, 2018
देश में चल रही अनगिनत समस्याओं से बिल्कुल बेफिक्र बेपरवाह ये झोला उठाके चलने वाला चौकीदार कंकय्या उड़ा रहा है ताज्जुब है विदेशी पत्रकार इससे प्रश्न भी नहीं करते।
— R k bahadur (@Rkbahadur1) May 30, 2018
मोदी जी भी ग़ज़ब हैं इंडिया में तोता उड़ाते हैं इंडोनेशिया में पतंग https://t.co/EXLED9GgdG
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 30, 2018
https://twitter.com/asuchil2f/status/1001758295181418496?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fpm-narendra-modi-flies-kite-in-jakarta-indonesia-people-trolled-him%2F673194%2F&tfw_creator=jansatta&tfw_site=jansatta
Waiting for a certain Hindi news station to say:
तेल की कीमतों से जनता बेहाल, पीएम मोदी ने उड़ाई पतंग…
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 30, 2018
https://twitter.com/fehmeenavoice/status/1001720162679230496?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fpm-narendra-modi-flies-kite-in-jakarta-indonesia-people-trolled-him%2F673194%2F&tfw_creator=jansatta&tfw_site=jansatta
Hardly working PM ????????????
— SayYesToPeace (@SayYesToPeaceOm) May 30, 2018
Yaar asli Zindagi ke maze toh inke hi hain
— Confusedicius (@MauveMemory) May 30, 2018
भारत,पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों की आग में जल रहा है,
और मोदीजी पतंगबाज़ी कर रहे हैं,
जैसे रोम जल रहा था,नीरो बाँसुरी बजा रहा था,@AAPforINDIA https://t.co/r5PHdZumik— tarsem lal (@tarsemkpahi) May 30, 2018
Petrol mahanga ho raha tha, NaMo patang uda raha tha.
— Detective (@Dhuandhaar) May 30, 2018
Udaane me bahut aage hain
— Sarkarsm ✘ Lannister (@thebakwaashour) May 30, 2018
पीएम ने इंडोनेशिया में चर्चों पर आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान इंडोनेशिया में तीन चर्चों पर हाल में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की और उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जकार्ता के साथ मजबूती से खड़ा है। समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक मोदी ने राष्ट्रपति जोको विदोदो से बातचीत के बाद एक बयान में कहा, ‘‘ मित्रों, मैं इंडोनेशिया में हाल के हमलों में निर्दोष नागरिकों की मौत से दुखी हूं। भारत ऐसे हमलों की कड़ी निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इंडोनेशिया के साथ है।’’
देश के दूसरे सबसे बड़े शहर सुराबाया में इस महीने की शुरुआत में छह आत्मघाती हमलावरों ने तीन चर्चों को निशाना बनाया। इसमें कम से कम सात लोग मारे गए और समन्वित हमलों में 40 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। पिछले 18 वर्षों में चर्चों पर यह सबसे बड़ा हमला था। मोदी ने कहा, ‘‘ऐसी दुखद घटनाएं एक संदेश देती है कि यह समय की जरुरत है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक स्तर पर प्रयास मजबूत किए जाएं।’’