जानिए क्यों ‘गुलाब जामुन’ को लेकर इस कंपनी पर एक साथ हमलावर हुए भारतीय और पाकिस्तानी यूजर्स

0

भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनाव का असर हर एक क्षेत्र में देखने को मिलता है। लंबे अरसे से दोनों देशों की बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज तक नहीं खेली गई है। यहां तक की इस तनाव का असर सोशल मीडिया पर भी समय-समय पर देखने को मिलता रहता है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा हालात उत्पन्न हुआ कि भारतीय और पाकिस्तानी यूजर्स एक साथ मिलकर एक कंपनी पर हमलावर हो गए हैं। दोनों देशों के यूजर्स को साथ लाने में अहम भूमिका निभाने वाला कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध भारतीय मिठाई ‘गुलाब जामुन’ है।

जी हां, दरअसल खाद्य व्यंजनों के लिए मशहूर एप्प ‘टेस्टी’ ने पिछले साल जून महीने में प्रसिद्ध भारतीय व्यंजनों में से एक गुलाब जामुन को लेकर एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। एक मिनट 8 सेकंड के इस संक्षिप्त वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे आधे घंटे से भी कम समय में इस मशहूर भारतीय मिठाई को तैयार किया जा सकता है। इस वीडियो को अबतक करीब डेढ़ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

हालांकि, वीडियो शेयर करने के करीब 10 महीने बाद अब सोशल मीडिया पर ‘टेस्टी’ एप्प को ट्रोल होना पड़ रहा है।  दरअसल, भारतीय यूजर्स एप्प से इस बात को लेकर नाराज हैं, क्योंकि करोड़ों भारतीय दिलों पर राज करने वाला गुलाब जामुन को कथित तौर उसने गलत उच्चारण कर दिया है। ‘टेस्टी’ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें गुलाब जामुन को ‘भारतीय फ्राइड डोनट्स’ कहकर संबोधित किया है।

यूजर्स इसे भारतीय सम्मान से जोड़कर एप्प पर निशाना साध रहे हैं। नाराज भारतीय पश्चिमी देशों के व्यंजनों को भारतीय व्यंजनों के नाम से जोड़कर एप्प को ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच इस घमासान में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, गुलाब जामुन को लेकर जारी घमासान में अब पाकिस्तानी भी कूद पड़े हैं। पाकिस्तान के कुछ सीनियर पत्रकार और राजनेता ट्वीट गुलाब जामुन को पाकिस्तानी व्यंजन होने का दावा कर रहे हैं। साथ ही टेस्टी एप्प पर जमकर हमला कर रहे हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कैसे भारत-पाक के हमलों का जवाब देता है।

https://twitter.com/SupariTroller/status/1000439992848535552?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Fname-mix-up-leads-to-india-pakistan-rivalry-over-gulab-jamun%2F188849%2F&tfw_creator=JantaKaReporter&tfw_site=JantaKaReporter

https://twitter.com/SupariTroller/status/1000588306961186817?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Fname-mix-up-leads-to-india-pakistan-rivalry-over-gulab-jamun%2F188849%2F&tfw_creator=JantaKaReporter&tfw_site=JantaKaReporter

https://twitter.com/SupariTroller/status/1000590779612446720?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Fname-mix-up-leads-to-india-pakistan-rivalry-over-gulab-jamun%2F188849%2F&tfw_creator=JantaKaReporter&tfw_site=JantaKaReporter

https://twitter.com/SupariTroller/status/1000637894652977152?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Fname-mix-up-leads-to-india-pakistan-rivalry-over-gulab-jamun%2F188849%2F&tfw_creator=JantaKaReporter&tfw_site=JantaKaReporter

 

Previous articleहरियाणा के मंत्री अनिल विज ने निपाह वायरस से की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना
Next articleKannada channel owned by Republic TV founder and BJP MP Rajeev Chandrasekhar gets stay on Cobrapost videos