प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी को लेकर दिए बयान में सुषमा स्वराज से हुई बड़ी चूक, मांगनी पड़ी माफी

0

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार (29 मई) को अपनी उस टिप्पणी को लेकर माफी मांगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के जनकपुर के अपने हालिया दौरे पर लाखों ‘भारतीयों’ को संबोधित किया। नेपाल के एक सांसद समेत ट्विटर के अन्य यूजर्स द्वारा जब उन्हें ध्यान दिलाया गया कि जनकपुर में उन्होंने नेपाली लोगों को संबोधित किया था न कि भारतीयों को, इसके बाद सुषमा ने ट्वीट कर माफी मांगी।

Express Photo by Prem Nath Pandey

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, “यह मेरी तरफ से हुई गलती थी। मैं पूरी गंभीरता से इसके लिए माफी मांगती हूं।” एनडीए सरकार की चौथी वर्षगांठ के मौके पर नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि नरेंद्र मोदी से पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने इतने बड़े स्तर पर भारतीय प्रवासियों तक पहुंचने का प्रयास नहीं किया।

इस ट्वीट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उस वीडियो को भी पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा था, “आप जानते हैं कि आज से पहले, इस सरकार के आने से पहले, कभी किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने, भारतीय समुदाय के साथ इस पैमाने पर संबोधन करके कभी जुड़ाव नहीं किया, लेकिन पहले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी जिन्होंने अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर से लेकर जनकपुर के मैदान तक लाखों लाख भारतीय को संबोधित करके सीथे उनके साथ जुड़ाव करने की…”

सुषमा स्वराज के इस चूक पर नेपाल के एक सांसद ने भी आपत्ति जताई। नेपाली कांग्रेस के नेता और सांसद गगन थापा ने ट्वीट कर कहा कि भले ही सुषमा स्वराज ने अपनी टिप्पणी को लेकर खेद जताया हो, लेकिन हर कोई इससे हैरान है। आखिर कन्फ्यूजन क्या था या फिर यह गलती से ‘नेपाल की संप्रभुता’ में दखल था? यह हमें बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।

बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के दौरे पर गए थे। यहां पीएम मोदी ने सीता माता की जन्मस्थली जनकपुर का भी दौरा किया था। पीएम मोदी के सम्मान में यहां एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। पीएम मोदी ने नागरिक अभिनंदन समारोह में जनकपुर में भारत और नेपाल के संबंधों को युगों पुराना बताया था। उन्होंने कहा था कि नेपाल के बिना भारत के धाम भी अधूरे हैं और राम भी। दोनों देशों की दोस्ती किसी रणनीति या कूटनीति की मोहताज नहीं है।

Previous articleमनोज तिवारी ने भगवान राम से कर दी अमित शाह की तुलना, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई लताड़, कांग्रेस बोली- गोडसे के बाद अब इनके भी मंदिर बनेंगे?
Next articleप्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने पर महिला अधिकारी ने गरीब फल विक्रेता का काटा 1000 रुपये का चालान, यूजर्स बोले- कुछ इंसानियत बची हो तो आज आइना देख लेना