VIDEO: जानिए क्यों, विराट कोहली ने फैंस से मांगी माफी

0

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार(24 मई) को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में आरसीबी के नाकआउट चरण में जगह नहीं बना पाने के लिए ‘तहेदिल से माफी’ मांगते हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी टीम अगले सत्र में वापसी करेगी।

file photo- indianexpress.com

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी की टीम 14 में से आठ मैच गंवाने के बाद आठ टीमों की लीग तालिका में छठे स्थान पर रही। टीम को अपने कमजोर गेंदबाजी आक्रमण और बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा जो कोहली और एबी डिविलियर्स पर काफी निर्भर रही।

कोहली ने ट्विटर पर पोस्ट किए वीडियो में कहा, ‘हम नतीजे अपने पक्ष में नहीं कर पाए और हमें सत्र में अपने प्रदर्शन पर काफी गर्व नहीं है। हम जिस तरह खेले उससे मुझे काफी पीड़ा पहुंची है… प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के लिए तहेदिल से माफी मांगता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि यह सब जीवन का हिस्सा है और आपको हमेशा वह चीज नहीं मिलती जो आप चाहते हैं। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे समझें कि इसका अगले सत्र में क्या करना है, अगले सत्र में चीजों को बदलना चाहता हूं।’

आरसीबी ने राउंड रोबिन चरण के अंतिम चरण में वापसी की कोशिश की लेकिन यह सब काफी देर से हुआ और इससे पहले ही टीम की संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी थी। कोहली ने कहा, ‘अगले साल हम और अधिक प्रयास करेंगे।’

कोहली 14 मैचों में 54.8 की औसत से 548 रन बनाने के बाद मौजूदा आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में फिलहाल छठे स्थान पर चल रहे हैं। डिविलियर्स 53.33 के औसत से 480 रन बनाकर इस सूची में नौवें स्थान पर चल रहे हैं।

देखिए वीडियो :

Previous articleविराट कोहली के फिटनेस चैलेंज के बाद राहुल गांधी ने PM मोदी को दिया पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर चुनौती, कहा- दाम कम करिए नहीं तो…
Next articleप्रियंका चोपड़ा पर भड़के BJP सांसद, बोले- ‘रोहिंग्या से हमदर्दी रखने वालों को देश में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए’