उत्तर प्रदेश: 65 वर्षीय बुजुर्ग ने छह साल की बच्ची से किया दुराचार

0

उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप मामले और जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप और उसकी नृशंस हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला है।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के थाना सतरिख क्षेत्र के एक गांव की छह साल की बच्ची से 65 वर्षीय बुजुर्ग के कथित रूप से दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है।

थानाप्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना एक सप्ताह पहले की है। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छह साल की बच्ची जब अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी गांव का पन्नीलाल उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां उसने बच्ची से कथित तौर पर दुराचार किया।

घटना के बाद बच्ची ने अपने पिता को यह बात बताई, जिसके बाद उसका पिता थाने में शिकायत दर्ज कराने गया। लेकिन पुलिस ने घटना की जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कही। बहरहाल उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कल मुकदमा दर्ज किया।

Previous articleWBJEE Result 2018: WBJEE 2018 results announced @ wbjeeb.in or wbjeeb.nic.in
Next articleSushmita Sen teaches Amitabh Bachchan how to take stand against gang-rapes