VIDEO: मॉम मीरा को कुछ इस अंदाज में स्पा करती नजर आईं बेटी मीशा, मीरा ने खुद शेयर किया वीडियो

0

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत प्रेग्नेंट हैं और इस बात को शाहिद अपने फैंस के साथ पहले ही शेयर कर चुके हैं। बता दें कि, मीरा और शाहिद कपूर ने 2015 में शादी की थी। मीरा दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई, मीरा मीशा की मां है और अब वह दो साल की हो गई हैं।

मीरा राजपूत ने रविवार(20 मई) को अपने कलाई पर अपना सौम्य संदेश देकर एक प्यारा सा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। इस वीडियो में मीशा अपनी मॉम मीरा के हाथों पर स्पा ट्रीटमेंट करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ मीरा ने कैप्शन दिया है, “सन्डे स्पा”।

मीरा ने जैसे ही यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया तो वह आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहें है। वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है।

बता दें कि, शाहिद-मीरा ने दूसरे बेबी की घोषणा अप्रैल में एक पोस्ट के जरिये की थी। शाहिद और मीरा की एक बेटी मीशा के माता-पिता हैं और इस साल मीरा दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। शाहिद-मीरा जुलाई 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे और अगस्त 2016 में मीरा ने एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया था।

देखिए वीडियो :

 

Sunday spa ??‍♀️❤

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

Previous articleVideo: गुजरात में चोरी के आरोप में दलित मजदूर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, पत्नी को भी पीटा
Next articleपूर्व PM राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि पर भावुक हुए राहुल गांधी, कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि