गुजरात में ढोलेरा के निकट बवालीयारी गांव में आज तड़के एक ट्रक के पलटने से उसमें सवार तीन बच्चों और 16 श्रमिकों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए।
photo- दैनिक भास्करसमाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना अहमदाबाद-भावनगर राजमार्ग पर हुई। सीमेंट से भरा हुआ यह ट्रक भावनगर जिले के पीपावाव बंदरगाह से आ रहा था। अहमदाबाद पुलिस अधीक्षक आर वी असारी ने कहा, ‘ट्रक में 25 श्रमिक सवार थे, वाहन तड़के पलट गया और 19 श्रमिकों की मौत हो गई।’
उन्होंने बताया कि मरने वालों में 12 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं। दुर्घटनास्थल पर ही 18 लोगों की मौत हो गई थी और एक की मौत अस्पताल में हुई। अधिकारी ने बताया कि छह घायल लोगों को एक निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां उनका इलाज चल रहा है।
असारी ने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक चालक वाहन से अपना संतुलन खो बैठा था। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सड़क दुर्घटना में 18 लोगों के मारे जाने पर दुख जताया है। समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमओ ने मोदी के हवाले से ट्विटर पर लिखा , ‘एक दुर्घटना में जिन लोगों की जान गई है मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। मैं दुर्घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’