दिल्ली: हमारा बचपन ने चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के सामने प्रस्तुत की 3D आगनवाड़ी मॉडल, देखिए तस्वीरें

0

“हमारा बचपन” ने देश की राजधानी दिल्ली के खानपुर एक्सेटेंशन इलाके में सी०डी०पी०ओ ( चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर) के सामने चाइल्ड फ्रिंडली आगनवाड़ी 3D मॉडल प्रस्तुतिकरण किया गया।

इस बैठक में अलग-अलग क्षेत्र कि लगभग 25 सुपरवाइजर थी और दक्षिणी दिल्ली कि दो सीडीपीओ श्रीमती अलका रावल दक्षिणी दिल्ली कि अलग अलग बस्तियो के बाल लीडरो ने इस मे भाग लिया और आगनवाड़ी चाइल्ड फ्रिंडली कैसी हो यह बताया गया 3D मॉडल द्वारा लकी जो कि तुग़लकलबाद के चूँगी न० 03 से है उसने बताया कि आगनवाड़ी बच्चो के लिए क्यों जरूरी है।

इस बैठक में 12 लोगो ने भाग लिया और आगनवाड़ी में केबल खाना ही नही बल्कि और चीज़े भी होनी चाइए इस बात भी कि चर्चा और इस बैठक में बहुत से सबाल जबाब हुए कि किस क्षेत्र में आगनवाड़ी है किस में नही है पिछले माह हमारे बाल लीडरो ने दिल्ली कि 120 आगनवाड़ी का भ्रमण किया गया उस भ्रमण को भी लेकर उन से बात कही गई उसमे जो कमियां थी उसको सुधार करने के लिए आग्रह किया गया और हम लोग साथ मे मिलकर किस प्रकार काम कर सके उस बारे में भी चर्चा कि गई।

Previous articleमोदी मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, स्मृति ईरानी से छिना सूचना प्रसारण मंत्रालय, पीयूष गोयल को मिला वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
Next article43 फीसदी लोग मोदी सरकार के काम से संतुष्ट नहीं, सरकार ने चार साल में विज्ञापन पर खर्च किए 4343 करोड़ रुपये