मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज यानी सोमवार(14 मई) को 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने वाला है।
file photoमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिजल्ट की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निवास से करेंगे। मध्य प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। ये examreults.net और indiaresults.com पर भी उपलब्ध होंगे।
इस वर्ष करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 7.69 लाख दसवीं के और 11.48 लाख 12वीं के स्टूडेंट्स शामिल थे। वहीं, एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं, जबकि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी।
ख़बरों के मुताबिक, पिछले साल 10वीं क्लास में 49.9% स्टूडेंट्स पास होने में कामयाब रहे थे, जबकि 12वीं क्लास में 67.8% स्टूडेंट्स ने कामयाबी हासिल की थी।