महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस प्रमुख हिमांशु राय ने शुक्रवार(11 मई) को खुदखुशी कर ली। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
file photo- ABP Newsमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है उन्होंने अपने सरकारी आवास में मुंह में रिवॉल्वर रखकर गोली चला दी। जिसके बाद उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हालांकि, उनके इस कदम के पीछे क्या वजह थी ये पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है। हिमांशु रॉय मुंबई पुलिस में संयुक्त पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र एटीएस चीफ की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस को सुलझाने और दाऊद की संपत्ति को जब्त करने के अभियान में उनकी प्रमुख भूमिका थी। इसके अलावा अंडरवर्ल्ड की कवरेज करने वाले चर्चित पत्रकार जेडे की हत्या की गुत्थी को भी उन्होंने सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय बीमारी के चलते 2016 से ऑफिस नहीं जा रहे थे।