उत्तर प्रदेश: तीन साल के बच्चे को गाड़ी से फेंक चलती कार में मां से किया गैंगरेप

0

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार (7 मई) शाम चलती कार में एक महिला से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया। यह दुष्कर्म उसके तीन साल के बच्चे को वाहन से बाहर फेंकने के बाद किया गया। ग्रामीणों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक नगर पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने मंगलवार (8 मई) को बताया कि इसके बाद जिले के छापर क्षेत्र में 26 वर्षीय पीड़िता को कार से बाहर फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने होश में आने के बाद रपट दर्ज करायी। शिकायत में उसने बताया कि आरोपी आर के मेहता नामक व्यक्ति ने नौकरी का लालच देकर उसे बुलाया था। उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर मेहता और उसके एक दोस्त ने उसके साथ बलात्कार किया।

Previous articleBengaluru Diary: There’s no anti-incumbency against Siddaramaiah
Next article“हर जगह दिखावे की सक्रियता दिखाने वाली प्रदेश की ‘एनकाउंटर-सरकार’ AMU में क्यों नहीं सक्रिय हो रही है”