Karnataka PUC results 2018: कर्नाटक बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, kseeb.kar.nic.in पर चेक करें अपना रिजल्ट

0

कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) ने सोमवार (30 अप्रैल) को प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन II या 12वीं के नतीजे जारी कर दिए है।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट कर्नाटक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स results.nic.in, examresults.net पर भी जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि बोर्ड ने यह परीक्षा 1 मार्च 2018 से लेकर 17 मार्च 2018 तक आयोजित की थी। बता दें कि, 4,725 कॉलेजों के कुल 6,90,150 विद्यार्थियों ने कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी सेकंड इयर सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

Previous articleशर्मनाक: बिहार के जहानाबाद में मनचलों ने नाबालिग लड़की से खुलेआम की छेड़खानी, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, तेजस्वी ने CM नीतीश पर कसा तंज
Next articleSHOCKING VIDEO: Youth assault minor girl in Bihar’s Jehanabad