यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित, हाईस्कूल में 75.16 व इंटर में 72.43 फीसद बच्चे पास, upresults.nic.in पर करें चेक

0

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने रविवार (29 अप्रैल) को 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा के नतीजा घोषित कर दिया है। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 व इंटर का 72.43 फीसदी रहा है। छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस साल टॉपरों की आंसर शीट ऑनलाइन सार्वजनिक की जाएंगी।

इसके अलावा इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in, indiaresults.com, examresults.net और अन्य रिजल्ट की वेबसाइट और एसएमएस आदि के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

हाईस्कूल में इस बार इलाहाबाद के बृज बिहारी स्कूल की अंजलि वर्मा ने टॉप किया है। उन्होंने 578 अंक पाकर 10वीं में टॉप किया है। अंजलि को कुल 96.13 फीसदी मार्क्स मिले हैं। वहीं, यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। उन्हें कुल 466 अंक मिले हैं। रजनीश और आकाश को 93.20 फीसदी मार्क्स मिले हैं।

इस बार बोर्ड परीक्षा में 66.37 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। हाईस्कूल में 1062 बालक व 787 बालिकाओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया है। इंटर में 90 बालक व 47 बालिकाओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया है।

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अपना नतीजा जानने के लिए वेबसाइट पर जाने से पहले अपने पास ऐडमिट कार्ड जरूर से रखें। रोल नंबर के अलावा जरूरत पड़ने पर परीक्षा केंद्र और विषय आदि की जरूरत पड़ती है तो ऐडमिट कार्ड काम आएगा। वर्ष 2016-2017 में हाईस्कूल की परीक्षा में 34,04,571 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 81.6 फीसदी उत्तीर्ण हुए, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,24,681 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। इनमें 81.6 प्रतिशत पास हुए थे।

Previous articleUPMSP results 2018: UP Board Class 12 and Class 10 results 2018 OUT, Check your results @ http://upresults.nic.in/
Next articleAndhra Pradesh AP SSC Class 10 results 2018 OUT on bieap.gov.in