आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता आशीष खेतान ने दिल्ली डायलॉग कमीशन के वाइस चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है।
file photo- Ashish Khetanआशीष खेतान ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और इसके साथ ही उन्होंने इस्तीफा देने की वजह भी बताई है। आशीष खेतान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, वह वकालत की प्रैक्टिस करने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिस करने के लिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
खेतान ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘‘मैंने डीडीसी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जो 16 अप्रैल से प्रभावी है। पिछले तीन वर्षों में मुझे सार्वजनिक नीति को आकार देने एवं शासन में सुधार तथा परिवर्तन लाने के लिए कई अनोखे अवसर मिलें।मुझे यह अवसर देने के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुक्रगुजार हूं।’’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा , ‘‘मैं कानूनी पेशे से जुड़ रहा हूं और दिल्ली बार में पंजीकरण करा रहा हूं जिसकी वजह से डीडीसी से इस्तीफा देना आवश्यक है। बार काउंसिल के नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति वकालत करते समय निजी या सरकारी नौकरी नहीं कर सकता।’’
Political engagement, writing and law are all inextricably intertwined. I have spent the last 15 years at the intersection of the three. In my new profession, besides doing the routine cases I will also take up legal causes in the larger public interest.
— Ashish Khetan (@AashishKhetan) April 18, 2018
बता दें कि, आशीष खेतान को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सलाहकार बनाया गया था। आशीष खेतान साल 2014 से आम आदमी पार्टी(AAP) के साथ जुड़े हुए है। साल 2014 में उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे।