एक बार फिर सामने आई रेलवे की बड़ी लापरवाही, बिना इंजन के 2 किमी तक दौड़ती रही मालगाड़ी के 6 डिब्बे

0

भारतीय रेलवे की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। ओडिशा के बालेश्वर में कोयले से लदी मालगाड़ी के छह डिब्बे बिना इंजन के दो किलोमीटर तक पटरी पर चलते रहे। बता दें कि एक सप्ताह पहले ही टिटिलागढ़ में एक एक्सप्रेस ट्रेन बिना इंजन के 10 किलोमीटर तक चलती रही।File Photo

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कल रात खांटापाड़ा और भानगा के बीच उस वक्त हुई जब धमारा से जमशेदपुर जा रही मालगाड़ी के छह डिब्बों को बाकी ट्रेन से अलग किया गया और यह छह डिब्बे बिना इंजन के चलते रहे।

उन्होंने बताया कि घटना के बारे में तुरंत पता चल जाने और रेलवे अधिकारियों के तुरंत कदम उठाने पर पर हादसा टल गया और कोई घायल नहीं हुआ। बालेश्वर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक भगवत दास ने बताया, ‘‘ कुछ यांत्रिक गड़बड़ी के कारण पिछले छह डिब्बों को ट्रेन से अलग किया गया। गड़बड़ी को तुरंत दूर कर लिया गया।’’

ऐहतियाती तौर पर लाइन पर करीब दो घंटे तक ट्रेनों का आवागमन नियंत्रित किया गया। दास ने बताया कि अलग हुए डिब्बों को लाने और ट्रेन में उन्हें जोड़ने के लिए एक इंजन भेजा गया। इससे पहले, सात अप्रैल की रात अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस की 22 बोगियां बोलांगीर जिले में टिटिलागढ़ से कालाहांडी जिले के केसिंगा के बीच 13 किलोमीटर तक बिना इंजन के चलती रहीं। घटना के वक्त ट्रेन में सैकड़ों लोग सवार थे।

Previous articleअपराधी को यूपी पुलिस इंस्पेक्टर की सलाह- ‘एनकाउंटर से बचना है, तो BJP नेता को मैनेज करो’, ऑडियो वायरल
Next articleकठुआ गैंगरेप-हत्या मामला: मुस्लिम से शादी और बेटे तैमूर के नाम पर करीना कपूर को किया ट्रोल, तो स्वरा भास्कर ने दिया मुंहतोड़ जवाब