रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लिए मजे

0

शुक्रवार(6 अप्रैल) को भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक किए जाने का मामला सामने आया था। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के होम पेज पर चीनी भाषा में लिखावट देखी गई थी।

photo- ndtv

बता दें कि, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक के बाद शुक्रवार(6 अप्रैल) को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा था कि MoD की वेबसाइट के हैकिंग के बाद कार्रवाई की जाएगी। वेबसाइट जल्द ही बहाल कर ली जाएगी, भविष्य में ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

समाचार एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया था कि वेबसाइट पर चीनी अक्षर नजर आये जो इस बात का संकेत है कि चीनी हैकर उसमें शामिल हो सकते हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि, ‘‘मामले पर हमारी पैनी नजर है, राष्ट्रीय सूचना केंद्र उसे बहाल करने का प्रयास कर रहा है।यह केंद्र वेबसाइट का रखरखाव करता है।’’ वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चीनी हैकर इस वेबसाइट को बिगाड़ने में शामिल हो सकते हैं।

नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के साइबर सिक्यॉरिटी चीफ ने कई सरकारी वेबसाइटों के डाउन होने के पीछे साइबर अटैक्स की रिपोर्टों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि हार्डवेयर में गड़बड़ी होने के कारण साइटें डाउन हो गई थीं। बता दें कि कई घंटे डाउन रहने के बाद अब सभी सरकारी वेबसाइटें सामान्य रूप से काम कर रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बाद गृह मंत्रालय की वेबसाइट भी डाउन हो गई। कुछ देर बाद श्रम मंत्रालय की वेबसाइट भी डाउन हो गई। हालांकि, अब सभी सरकारी वेबसाइटें बहाल हो गई हैं।

वहीं, दूसरी ओर रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सरकार पर तंज कसते हुए कह रहें है कि, ‘रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गए और झोपडीवाले भक्त कहते हैं आधार सुरक्षित है…!!!’

वहीं, एक यूजर ने लिखा कि, ‘रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक !!! अविश्वसनीय है कि “डिजिटल इंडिया” में रक्षा मंत्रालय अपनी वेबसाइट तथा गोपनीय सूचना तक की रक्षा कर पाने में विफल हुआ है!!’

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई। शुक्र है कि आधार 13 मीटर मोटी दीवार के अंदर सुरक्षित है!’

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक!! और वे कहते कि पांच फीट मोटी दीवार के पीछे आधारकार्ड डाटा सुरक्षित!!’

देखिए कुछ ऐसे ही ट्विट्स :

https://twitter.com/priyanka5gandhi/status/982330109620203521

https://twitter.com/RoflAlpesh_/status/982246840321032197

Previous articleCWG 2018: Weightlifter Sathish Kumar Sivalingam wins India’s third gold medal
Next articleBJP leader dragged out of car in Bengal, thrashed by men wearing helmets