देश कई दलित संगठनों ने अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज (2 अप्रैल) भारत बंद का आह्वान किया है। देश भर में दलित संगठनों के प्रदर्शन का आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। इस प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश में पांच जबकि उत्तर प्रदेश व राजस्थान में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश और यूपी के अलावा भारत बंद का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं कहीं-कहीं पर प्रदर्शनकारी काफी हिंसक हो गए है।
@abpnewshindi
प्रदर्शन के दौरान वाहनों की तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं हैं। भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियों और कई संगठनों ने समर्थन भी दिया है। दलित संगठनों की मांग है कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन को वापस लेकर एक्ट को पहले की तरह लागू किया जाए। एससी/एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर दी है।
(Sakib Ali/HT Photo)इस बंद को देखते हुए पंजाब सरकार ने बस और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखने का आदेश दिया है, जबकि सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों को किसी भी परिस्थिति के लिये तैयार रहने के लिये कहा गया है। इसके अलावा स्कूल बंद रहेंगे और बसें भी कल सड़कों पर नहीं चलेंगी। राज्य में आज होने वाली 10वीं और 12वीं के सीबीएसई परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर लगाम लगाने के मद्देनजर रविवार शाम पांच बजे से सोमवार रात 11 बजे तक राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये कल पूरे राज्य में बंद के दौरान सार्वजनिक एवं निजी परिवहन की सेवाएं निलंबित रहेंगी। बैंक भी बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के शीर्ष पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद ये आदेश जारी किये गये। इसके बाद एक वीडियो कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गयी जिनमें मुख्य सचिव, उपायुक्त एवं सभी जिलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।देखिए, लाइव अपडेट:-
- भारत बंद के दौरान 1 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल और 35 लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवाले लोगों पर जांच होगी। 448 लोगों को हिरासत में लिया गया है। राज्य में सिर्फ 10 प्रतिशत हिस्सा ही हिंसा की चपेट में था बाकी 90% क्षेत्र में शांति बनी हुई थी: DIG उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश के मुरैना में एक और प्रदर्शनकारी की मौत हुई। अब तक सिर्फ मध्य प्रदेश में मरनेवालों की संख्या 5 हुई।
- राजस्थान के अलवर में पवन कुमार नाम के युवक की पुलिस फायरिंग के दौरान हुई मौत। (TOI)
- आईजी (कानून व्यवस्था) ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि भिंड और मुरैना में एक-एक शख्स की जान गई है।
- भारत बंदः मध्य प्रदेश के ग्लावियर और मुरैना में हुई हिंसा में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है।
- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगाई। वहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा फायरिंग करना का वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH #BharatBandh over SC/ST protection act:Shots fired during protests in Madhya Pradesh’s Gwalior pic.twitter.com/p8mW36qL0s
— ANI (@ANI) April 2, 2018
- यूपी में मेरठ के बाद हापुड में भी प्रदर्शन हिंसक हो गया और कई वाहनों पर आग लगाई।
#BharatBandh over SC/ST protection act: Protest turns violent in Hapur pic.twitter.com/Eha552e7KQ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 2, 2018
- मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रदर्शन में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
- SC/ST को लेकर हो रहे प्रदर्शन में मध्य प्रदेश के ग्वालिय के चार थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लग गया है।
- मध्य प्रदेश के भिंड में प्रदर्शन के दौरान हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने की पत्थरबाजी।
WATCH: Protesters resort to stone pelting in Bhind during #BharatBandh over the SC/ST Protection Act. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/40KmhV3Ckm
— ANI (@ANI) April 2, 2018
- भारत बंद LIVE: SC/ST एक्ट में बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मध्य प्रदेश में हिंसा, तोड़-फोड़ के बाद रोकी गईं
- भारत बंद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS/BJP के DNA में है। जो इस सोच को चुनौती देता है, उसे वे हिंसा से दबाते हैं। हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं। हम उनको सलाम करते हैं।
- एससी/एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की पुनर्विचार याचिका
- राजस्थान के बाड़मेर में हिंसक हुआ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में लगाई आग
- भारत बंदः पश्चिमी यूपी में हिंसक हुआ प्रदर्शन, मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में लगाई आग, कारों के शीशे तोड़े
- बिहार में सबसे ज्यादा असर दिख रहा है। बिहार के आरा, बेगूसराय और नवादा में बंद का असर दिख रहा है।
- बिहार, पंजाब, उत्तर प्रदेश और केरल सहित कई राज्यों में बंद का व्यापक असर।
- भारत बंदः प्रदर्शनकारियों ने ओडिशा से संभलपुर में ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन।
- भारत बंदः एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ बिहार के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन।
- SC/ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निश्चित तौर पर रिव्यू पिटिशन डाला जाना चाहिए। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने ठीक से पक्ष क्यों नहीं रखा, इसकी जांच होनी चाहिएः अभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस
- भारत बंद: दलित संगठनों के बंद के आह्वान के बाद पंजाब में बस एवं इंटरनेट सेवाएं निलंबित।
- केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने SC/ST कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की पुष्टि की है।